logo

शीतलहर से सिंगोली में इन्सान तो क्या जानवर भी ठिठुरे 

सिंगोली।पिछले दिनों हुई मुआवठे  की बरसात और ओलावृष्टि के बाद मौसम पूरी तरह से साफ भी नहीं हुआ कि शनिवार की शाम से शुरू हुई शीतलहर के कारण वातावरण में ठण्डक घुल गई और  इसके चलते रविवार को आसमान में धुन्ध व कोहरा छाए रहने की वजह से धूप नहीं निकली और ऊपर से चल रही ठण्डी हवाओं से सिंगोली कस्बे में ठिठुरन बढ़ गई है।हांलाकि सूर्य देवता के दर्शन दोपहर लगभग सवा बजे बाद हुए थे इसी तरह सोमवार को भी लगभग एक बजे धूप निकली जिससे एकाएक ठण्ड महसूस होने लगी जिसके चलते पिछले दो तीन दिनों से ठण्ड से खुद को बचाने के लिए जहाँ लोगों ने दिनभर ऊनी और गर्म कपड़ों को नहीं छोड़ा तो कुछ स्थानों पर दिन में भी अलाव जलाकर बैठना पड़ा जिसमें इन्सान तो क्या जानवरों को भी मुसीबतें झेलना पड़ी और इसके चलते बाजार में अलग अलग जलाए गए अलाव में इन्सानों के साथ गाय/बैल भी तापने लगे।तापमान में आई गिरावट के कारण बाजार में लोगों की आवाजाही भी अपेक्षाकृत कम हो गई है और आवश्यक कार्य होने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं।कुल मिलाकर के इस साल पड़ रही कड़कड़ाती ठण्ड से लोग परेशान हो गए हैं।पहले की अपेक्षा अधिक ठण्ड बढ़ जाने और लगातार चल रही शीतलहर के कारण लोग अपने घरों में ही दुबकने को मजबूर हो गए हैं तो कहीं दिन में अलाव जलाकर ठण्ड की ठिठुरन से बचाने की कवायद की जा रही है।

Top