नीमच। पूज्य जैन संत गुरू श्री चौथमल जी महाराज साहब की आदम कद प्रतिमा का अनावरण रविवार 9 जून को नीमच सिटी जैन दिवाकर छात्रावास में किया गया।शेर सिंह चौधरी परिवार द्वारा प्रतिमा का निर्माण राजस्थान के दौसा में करवाया गया था यह प्रतिमा मार्बल की होकर जिसका वजन लगभग 700 किलोग्राम है। खास बात यह है कि पूज्य गुरुदेव का जन्म, दीक्षा और निवार्ण (देवलोक गमन) रविवार के दिन ही हुआ था। इस कारण प्रतिमा का आवरण भी रविवार को ही किया गया है । रविवार को जैन संतों की उपस्थिति में सुबह 10 बजे कार्यक्रम शुरू हुवा। जिसमें बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित हुए आयोजन में जिले और प्रदेश के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों से भी समाजजन शामिल हुए थे। गौरतलब है कि पूज्य गुरु जी चौथमल जी मारासाहब का जन्म नीमच की पावन धरा पर ही हुआ था। भक्त समाज के स्वर्गीय उमराव सिंह चौधरी की स्मृति में उनके सुपुत्र शेर सिंह चौधरी सुपुत्र बहादुर सिंह चौधरी द्वारा पूज्य गुरुदेव की प्रतिमा की स्थापना नीमच के जेनदिवाकर छात्रावास में की गई है।