logo

गोवंश तस्करी सहित गौ हत्या और अपराधियों पर कार्रवाई की मांग, विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

नीमच। गोवंश तस्करी रोकने गौ हत्या और अपराधियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग देसी गौवंश रक्षण संवर्धन समिति द्वारा भारत माता चौराहे पर एकत्रित होकर शहर के प्रमुख मार्गो से नारेबाजी करते हुए वाहन रैली निकाली साथ ही कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक 24 सूत्रीय ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा गया। जिसमें बताया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गौ रक्षा संवाद पर गौशालाओं को दान की राशि बड़ाई और इस वर्ष गौ रक्षा संकल्प वर्ष मनाने का निर्णय भी लिया गया जिसका विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग स्वागत करता है किंतु गौ रक्षा संकल्प के सरकार की मंशा के विपरीत गोवंश तस्करी तेज गति से बढ़ रही है और वह तस्कर निडर होकर बड़ी संख्या में गोवंश की तस्करी कर रहे हैं विगत दिनों भी नीमच और मंदसौर जिले में लगभग 47 गोवंश से भरे ट्रक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सहयोग से पकड़े थे परंतु विशेष कार्रवाई नहीं होने के कारण तस्करों के हौसले बुलंद है और गोवंश तस्करी निरंतर हो रही है गोवंश तस्कर गौ माता को वध हेतु निरंतर ले जा रहे हैं दिए गए ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग ने 24 सूत्रीय मांगे शामिल की है जिसमें पशु बाजार मेल बंद करना, गोवंश तस्करी बंद करना, मेले की चिट्ठी पर गोवंश नियम विरुद्ध भरा हो तो मेला समिति पर कार्रवाई करना, आबकारी के नियम जैसे नियम विरुद्ध गोवंश परिवहन पर वाहन राज सात करना,जीन थाना क्षेत्र में तस्करी होती है उस थाना प्रभारी को निलंबित करना, एक से अधिक बार गोवंश तस्करी में पाए जाने वाले वाहन पर रासुका के तहत कार्रवाई करना, संजीवनी पशु एंबुलेंस को गोवंश के लिए 150 रु शुल्क से मुक्त रखना, खेत की मेड़ पर लगने वाली झटका मशीन पर प्रतिबंध लगाना, गोवंश रोकने में बलिदान या अंग विहीन होने पर गऊ भक्तों को गौ सेवक सम्मान दिया जाकर परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देना, गौशालाओं को भूमि आवंटन प्रक्रिया सरल कर तुरंत भूमि आवंटित करना, गौशालाओं में पांच हार्स पावर का विद्युत कनेक्शन मुफ्त दिया जाना, स्वयं सेवी संस्थाओ को मनरेगा से मजदूर सेवक दिया जाना, गोचर भूमि अतिक्रमण मुक्त करना, गौशालाओं द्वारा निर्मित कंपोस्ट कीट नियंत्रण को फर्टिलाइजर्स एक्ट के बाहर करना, व उत्पाद को टैक्स मुक्त किया जाना, पशु जांच चौकिया स्थापित करना,गऊ समाधि स्थल का चयन कर सुरक्षित किया जाना, नीमच से सटे नयागांव परिवहन जहां चौकी पर वित्तीय लाभांश प्राप्त कर गोवंश वाहनों को राजस्थान से महाराष्ट्र की ओर आसानी से जाने दिया जाता है ऐसे लोगों पर कार्रवाई होना, जैसी 24 मांगे ज्ञापन में रखी गई थी। ज्ञापन सपना के पूर्व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर हनुमान चालीसा के पाठ भी किए गए।

 

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: