सिंगोली(माधवीराजे)।आज 10 जून सोमवार को सिंगोली नगर में एक लावारिस लाश मिलने से सनसनी फैल गई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह स्थानीय नए बस स्टैंड पर एक लावारिस लाश पड़ी हुई दिखाई दी जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पोस्टमॉर्टम के लिए पहुँचाया गया।लावारिस अवस्था में पड़ी हुई लाश एक व्यक्ति की बताई जा रही है जो अर्द्ध विक्षिप्त होकर काफी दिनों से बदहवास की तरह सिंगोली नगर में ही घूमता फिर रहा था।उक्त व्यक्ति की मृत्यु कैसे हुई इसके कारणों का पता नहीं चल सका।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष थी और उसकी शिनाख्त नहीं होने की वजह से सरकारी अस्पताल में पीएम होने के बाद नगर परिषद के सहयोग से उसकी अंत्येष्टि कर दी गई।