logo

रोटी वाहन ओर प्याऊ का लोकार्पण,

नीमच। गौशाला में रहने वाली गायों के लिए घरों और होटलों से निकलने वाली आहार उपयोगी रोटियां, हरी सब्जी, संग्रहण के लिए जैन गौशाला चैनपुरा द्वारा रोटी संग्रहण वाहन का लोकार्पण किया गया। रोटी वाहन सुबह8 से 12 बजे तक भोलाराम कंपाउंड से प्रारंभ होकर जैन कॉलोनी ,शिक्षक कॉलोनी ,विकास नगर आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर रोटी संग्रहण का कार्य करेगा। रोटी संग्रहण वाहन पर ध्वनि विस्तार यंत्र के माध्यम से प्रतिदिन रोटी संग्रहण का आह्वान भी किया जाएगा। संग्रहण में पक्षी दाना ,विवाह सामाजिक मांगलिक कार्यक्रमों में बचा हुआ भोजन, आटा, दलिया आदि गो व पशु पक्षी का आहार संग्रहित किया जाएगा और गौशाला में गायों के आहार के लिए प्रेषित किया जाएगा। रोटी वाहन एवं प्याऊ उद्घाटन समारोह में वर्धमान जैन स्थानक वासी श्रावक संघ के अध्यक्ष जयंतीलाल पितलिया, विमल कोठारी सुनील नाहर, विकास पितलिया, सुनील चोरड़िया, भुपेश जैन, सुनील मेहता, प्रफुल्ल पिपाडा, अशोक कुमार,परेश गाला, नरेंद्र नलवाया नरेश गांधी,संजय गांधी,प्रकाशराठौड़  निलेश नलवाया,आदि समाज जन उपस्थित थे।इस अवसर पर ज्ञान मंदिर महाविद्यालय के समीप   संचालित प्याऊ को  नवनिर्मित स्व. हंसमुख जैन स्मृति प्याऊ का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया गया।

Top