logo

अनघा धाकड़ ने राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

नीमच। धाकड़ दंपति डॉ लाड धाकड व डॉ योगेन्द्र धाकड़ की 6 वर्षीय बेटी ने 8 व 9 जून को उदयपुर में आयोजित 22 वी राष्ट्रीय कराते चैंपियंसशिप में भाग लेकर नीमच का नाम रोशन करते हुवे फिर से गोल्ड मेडल जीतकर नीमच का मान बढ़ाया है.।कई राज्यों से आए खिलाड़ियों से जीतकर  अनघा धाकड़ ने फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की।बतादे कि अनघा धाकड़ का कराते में यह तीसरा गोल्ड मेडल है इसके पूर्व 2 री बार नैशनल ओर प्रथम बार स्टेट में गोल्ड हासिल कर चुकी है।अनघा धाकड़ पिछले 1 वर्ष से कोच मीरा थापा के मार्गदर्शन में सीआरपीएफ में ट्रेनिंग ले रही है!पिछले 1 साल में  अनघा धाकड़ ने नैशनल कराटे चैपियन शिप में लगातार 2 गोल्ड मेडल, 1 ब्रॉन्ज मेडल जीते है व म.प्र.राज्य कराटे चैपियन शिप में 1 गोल्ड मेडल,1 ब्रॉन्ज मेडल जीते है!खेल के साथ साथ 6 वर्षीय अनघा पढ़ाई में भी अव्वल है!

Top