logo

युवा मेघवाल समाज संगठन की बैठक सम्पन्न, समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं करियर मार्गदर्शन का किया जाएगा आयोजित

नीमच। मेघवाल समाज छात्रावास नीमच के वार्षिक आय व्यय  विवरण प्रस्तुत करने ,आजीवन सदस्यता ग्रहण करने वाले समाज जनों का सम्मान करने एवं छात्रावास भवन के निर्माण शुरू के लिए युवा मेघवाल समाज संगठन जिला नीमच की बैठक प्रदेश अध्यक्ष राकेश जावरिया के मुख्य आतिथ्य व जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र सूर्यवंशी की अध्यक्षता में नील कण्ठ महादेव मंदिर पर संपन्न हुई।उक्त बैठक में युवा मेघवाल समाज संगठन मप्र के प्रदेश अध्यक्ष राकेश जावरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें मेघवाल समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह एवं करियर मार्गदर्शन आयोजित करना चाहिए । हमारे समाज के कई बच्चे ऐसे हैं जिनके माता-पिता शिक्षित नही है इस कारण ऐसे बच्चे अपनी पढ़ाई के दौरान या पढ़ाई पूरी करने के बाद बिना करियर मार्गदर्शन के सही मुकाम पर नही पहुँच पाते हैं। इन बच्चों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत नही होने से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बड़े शहरों में पढ़ाई करने भी नही जा सकते हैं। ऐसी स्थिति में हमारे बच्चों का भविष्य खराब हो जाता है। केंद्र एवं राज्य शासन के द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए देश विदेश में जाकर पढ़ाई करने हेतु कई प्रकार की छात्रवृति योजनाएं चलाई जा रही है पर अधिकांश बच्चों को जानकारी के अभाव में इसका लाभ नही मिल पाता है इसलिये हमें हमारे बच्चों के लिए  करियर मार्गदर्शन आयोजित करना आवश्यक है। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का सपना था की समाज का हर व्यक्ति पढ़ा लिखा हो एवं उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने समाज, परिवार एवं देश के विकास में अपना योगदान दें। इसी उद्देश्य को लेकर मेघवाल समाज के द्वारा जिला मुख्यालय  नीमच पर मेघवाल समाज का एक भव्य छात्रावास का निर्माण भी शीघ्र शुरू किया जाने वाला है  ताकी समाज का गरीब से गरीब व दुर दराज का बच्चा छात्रावास में रहकर उच्च क्वालिटी की शिक्षा ग्रहण कर सकें।जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र सूर्यवंशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम अपने बच्चों के लिए करियर मार्गदर्शन व उच्च क्वालिटी की कौचिंग जैसी सुविधाएँ प्रति वर्ष प्रदान करने के लिए ही छात्रावास भवन निर्माण में लगे हैं जैसा की हम सबको विदित है कि हायर सेकेंडरी स्कूल  के बाद डीग्री डिप्लोमा प्राप्त करने के लिये जिला मुख्यालय पर रह कर पढ़ाई करने हेतु अधिकांश बच्चे शहरों का भारी खर्च वहन नही कर पाने के कारण आगे की पढ़ाई नही कर पाते है। इस कारण हमारे समाज के बच्चे प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल नही हो पाते हैं ।बैठक में युवा मेघवाल समाज के संरक्षक बी. एल.जावरिया बी ई ओ मनासा ,हजारीलाल मेघवाल इन्जीनियर निम्बाहेड़ा, मांगीलाल मेघवाल बिलौट राज., गंगाराम मेघवाल निम्बाहेड़ा, गोपाल मेघवाल इन्द्रा नगर नीमच, दिनेश बायड़ मोड़ी, माधवलाल मेघवाल सुवाखेड़ा, बाबुलाल मेघवाल कौटड़ी इस्तमूरार ,सत्यनारायण ररोतिया, कारुलाल मेघवाल जावी, हिरालाल मेघवाल बाँसखेड़ा, बी. एल. बायड़ बराड़ा, अमृत जलवानिया नीमच , प्रेम कटारिया सावन , डॉक्टर प्रहलाद डाँगी नीमच,शम्भुलाल भीयाँजा सेवानिवृत्त प्राचार्य कुकड़ेश्वर, बद्रीलाल मेघवाल आमलीखेड़ा ने महत्वपूर्ण सुझाव के साथ  उद्बोधन दिए।इस अवसर पर दिनेश बायड़ मोड़ी ने छात्रावास निर्माण हेतु संगठन की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। दशरथ चौरड़िया जिला कोषाध्यक्ष द्वारा आजीवन सदस्यता राशि, सहयोग हेतु घोषणा राशि एवं समाज जनों द्वारा छात्रावास निर्माण में प्राप्त सहयोग राशि के वित्तीय वर्ष 2023-24 का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया। कुछ वर्षों पहले राष्ट्रीय सर्व मेघवंश संघ द्वारा मेघवाल समाज छात्रावास का सपना लेकर इस मुहीम की नीव रखी थी परंतु तत्कालीन परिस्थितियों एवं पर्याप्त व्यवस्थाएं नही होने के कारण प्रक्रिया रुक गई। उक्त संघठन के बैंक अकाउंट में जो राशि उपलब्ध थी उसको राष्ट्रीय सर्व मेघ वंश की शाखा नीमच के पदाधिकारियों द्वारा आज मूल राशि मय ब्याज सहित  युवा मेघवाल समाज संगठन के बैंक अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई, बैठक में गोपाल मेघवाल जमुनिया कलां, फकीरचंद  मेघवाल जमुनिया रावजी  प्रेमसूख मेघवाल जवासा,विनोद जारोरिया बरड़िया, रमेश बामनिया ठेकेदार मनासा, रमेश मेघवाल साल्याखेड़ी, रमेश मेघवाल जमुनिया कलां , गोकुल वर्मा भदवा, देवीलाल सुरजमलिया खेमपुरा, बी एल परमार नीमच, ओम प्रकाश मेघवाल जावी, परमानंद मेघवाल नीमच सीटी विक्रम मेघवाल नीमच, सहित कई  समाज जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद मेघवाल सुवाखेड़ा ने किया एवं आभार व्यक्त कैलाश चंद्र सूर्यवंशी ने किया,उक्त जानकारी जिला कोषाध्यक्ष दशरथ चौरड़िया द्वारा दी गई ।

Top