logo

सिंगोली कस्बा पटवारी पर धोखाधड़ी करने का आरोप

आपराधिक मुकदमा दर्ज कर पदमुक्त करने की माँग

सिंगोली(माधवीराजे)।सिंगोली के तत्कालीन कस्बा पटवारी पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए निजी व्यक्तियों का एजेंट बनकर उन्हें लाभ पहुँचाने एवं धोखाधड़ी कर विधि विरुद्ध गलत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आरोप लगाते हुए पटवारी पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की माँग को लेकर सिंगोली निवासी नवीन पिता अनिलकुमार तिवारी ने तहसीलदार सिंगोली को एक आवेदन पत्र दिया है।गत दिनों स्थानीय तहसील कार्यालय में तहसीलदार को सम्बोधित कर नवीन तिवारी द्वारा प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्र में बताया कि तहसील कार्यालय के प्रकरण क्रमांक 02/अ 13/2024-25 में तत्कालीन सिंगोली कस्बा पटवारी पीसी शुक्ला ने अपने पद का दुरुपयोग कर मुबारिक हुसैन व उसके साथ सम्मिलित व्यक्तियों का एजेंट बनकर उन्हें लाभ पहुँचाने की नीयत से कौशल्याबाई के स्वामित्व और आधिपत्य की निजी खाता भूमि को उनके खाते की नहीं बताते हुए मनमाने तरीके से गलत प्रतिवेदन/नजरी नक्शा/पंचनामा प्रस्तुत कर दिया जबकि पटवारी नक्शे में सर्वे नम्बर 70 का बटा-बटी नम्बर नहीं होकर तरमीम ही नहीं है तथा मौके पर कोई सीमांकन भी नहीं किया गया फिर भी पटवारी पीसी शुक्ला ने न जाने कौन से दिव्य ज्ञान से कौशल्याबाई के स्वामित्व व आधिपत्य की निजी खाता भूमि को उनके खाते की भूमि नहीं होना लिख दिया और जल्दबाजी कर बिना पढ़ाए धोखे से पंचनामे पर हस्ताक्षर करा लिए।नवीन तिवारी द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र में पटवारी पर गम्भीर दुराचरण व धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि पटवारी द्वारा शासकीय दस्तावेजों में भी मनमाने तौर से हेराफेरी की है जो पटवारी पीसी शुक्ला का आपराधिक कृत्य होकर इन पर फौजदारी मुकदमा दर्ज कर पद मुक्त किया जाना योग्य व न्यायोचित है।उल्लेखनीय है कि सर्वे नम्बर 70 का पूर्व में भी पटवारी नक्शे में बटा-बटी नम्बर नहीं होकर तरमीम ही नहीं होने के उपरांत भी सर्वे नम्बर 70 का सीमांकन किया गया था जिसे हाईकोर्ट इंदौर द्वारा निरस्त कर दिया गया था।

Top