सिंगोली(माधवी राजे)।इस भीषण गर्मी में लोगों को ठण्डा पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सिंगोली के शर्मा परिवार ने स्थानीय देवतलाई बालाजी मंदिर परिसर में वाटर कूलर लगवाया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्व. विद्याप्रकाश शर्मा पिता स्व. कमलाशंकर शर्मा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर वाटर कूलर देवतलाई वाले बालाजी मंदिर सिंगोली म.प्र.को श्रीमति ज्ञानबाई शर्मा,अजय शर्मा,सोनम शर्मा,प्रतिभा शर्मा की ओर से 9 जून रविवार को सप्रेम भेंट किया गया।भीषण गर्मी में ठण्डे पानी से मंदिर आने जाने वाले भक्तों और लोगों की प्यास बुझाने के प्रयास में लगवाये गए वाटर कूलर के प्रति मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने शर्मा परिवार को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।