नीमच। माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आयोजित माहेश्वरी प्रीमियर क्रिकेट लीग के अंतिम व फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला गया जिसमें अतिथि के रूप में समाज अध्यक्ष सुरेश अजमेरा,सचिव नवीन गट्टानी, जिलाध्यक्ष सुनील गगरानी,सचिव अनिल दरक,लक्ष्मीकांत राजू दरक,मुकेश अजमेरा,अशोक सोनी व कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबला विनीत चिनू अजमेरा विरुद्ध दामोदर परवाल (मनीष नवाल ) की टीम के बीच 10—10 ओवर का मैच खेला गया। मैच काफी रोमांच से भरा रहा जिसमे दर्शक भी काफी अति उत्साहित रोमांचित रहे।मनीष नवाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 56 रन बनाकर विरोधी टीम को जीत के लिए 57 रन का लक्ष्य दिया, उसके बाद विनीत चीनू अजमेरा की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 7वें ओवर में ही मैच कशमकश के बाद अपनी मुट्ठी में कर लिया। फाइनल मैच की विजेता टीम में कप्तान विनीत अजमेरा, पराग सारड़ा , अमन मंत्री अजय झंवर, अक्षत आगार, एकांश तापड़िया, आनंद मंडोवरा, पार्थ सोनी टीम के सदस्य रहे।विजेता टीम को ट्रॉफी पुरस्कार अतिथियों द्वारा दिया गया एवं फाइनल के मैन ऑफ द मैच अक्षत आगार रहे एवं मैन ऑफ द सीरीज विनीत अजमेरा रहे ।उपरोक्त जानकारी माहेश्वरी युवा संगठन संरक्षक मनोज माहेश्वरी, अध्यक्ष कपिल सोनी माहेश्वरी ,सचिव नितेश मंडोवरा कालू एवं शुभम माहेश्वरी द्वारा दी गई।