logo

सामाजिक संस्थाओं ने संजीवनी तालाब पर किया श्रमदान

नीमच। जिले में चलाए जा रहे नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु कलेक्टर दिनेश जैन, सीईओ गुरु प्रसाद , एसीईओ अरविंद सिंह डामोर के आदेश अनुसार जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक वीरेंद्र सिंह ठाकुर सर के मार्गदर्शन में नीमच नगर की सामाजिक संस्थाएं सर्वहित सामाजिक सेवा समिति,उत्साह फाउंडेशन, द फर्स्ट गोल सोशल वेलफेयर फाउंडेशन और नवांकुर संस्था सुरेश लोक शिक्षण समिति नीमच आदि संस्थाओं ने नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत गुरुवार को नीमच नगर के संजीवनी तालाब पर स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में तालाब के आसपास से कचरा एकत्रित किया गया और तालाब पर जाने वाले रास्ते को स्वच्छ किया गया तालाब के आसपास पॉलिथीन कटीली झाड़ियां आदि को काटकर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान किया गया, उक्त कार्यक्रमों में सामाजिक समितियों के पदाधिकारी राजेंद्र सिंह चौहान,जीवन तिवारी,नरेंद्र सिंह तोमर,अभिलेश टेलर, शौकीन दुबे,यश सोलंकी, मनोज जोशी,श्वेता जोशी, अर्चना तिवारी कपिला पारीक, शिल्पा पांडे, संजना ओझा,जाईन भासीन,आरती अहीर आदि उपस्थित थे जन अभियान परिषद द्वारा संचालित बीएसडब्ल्यू और एम एस डब्लू के विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।

Top