नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भाटखेड़ी निवासी एक ही परिवार के दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई वही 3 गभीर रूप से घायल हो गए,हादसा बुधवार शाम का है जहा परिवार के 5 लोग सामाजिक कार्यकर्म में शामिल होकर अपने घर भाटखेड़ी लौट रहे थे तभी रतनगढ़ के समीप सामने से आ रहे ट्रेक्टर से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में सभी गंभीर घायल हो गए जिन्हे एम्बुलेंस की सहायता से तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहा पर दादी और पोते ने दम तोड़ दिया | दुर्घटना में बाइक चालक राजू पिता रमेश रेगर उम्र 26 वर्ष, ललिता पति राजु रेगर उम्र 23 वर्ष ,सागर बाई पति रमेश चंद्र रेगर उम्र 50 वर्ष, कालू पिता राजू रेगर उम्र करीबन 7 वर्ष, रक्षा पिता राजू उम्र 4 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।जिसमें कालू 7 वर्ष और सागर बाई 50 वर्ष की मौत हो गई।वही गुरुवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में दादी ओर पोते के शव का नीमच जिला चिकित्सालय में पुलिस द्वारा शव परीक्षण करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है। मामले में पुलिस में मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू की।