नीमच। जिला मुख्यालय से 12 किमी की दूरी पर स्थित कमल सरोवर की नगरी के नाम से विख्यात नगरी जावी में 12 जून बुधवार को सायं 07:15 बजे श्री संकटमोचन हनुमान मन्दिर पर रुद्राक्ष जनसेवा संस्था परिवार (रजि.) एवं अध्यात्म वास्तु ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र जवाहर नगर नीमच (म.प्र.) के तत्वावधान व धार्मिक अनुष्ठान समिति जावी के सहयोग से वैदिक संस्कृति, संस्कार जनजागरण महाअभियान समारोह आयोजित हुवा, समारोह में भारतीय वेद संस्कृति संस्कार, पुस्तक सम्मान एक परिवार में एक भेंट की गई| वेद संस्कृति पुस्तक हर सनातनी परिवार के घर होने वाले रीतिरिवाज, पुजा-पाठ, मांगलिक कार्य, त्योहार, उत्सव आदि के समय होने वाली क्रियाएँ, जैसे तिलक लगाना, रक्षासूत्र बांधना, स्वास्तिक बनाना, दिपक प्रज्वलित करना, श्रीफल (नारियल) भेंट करना, शंखनाद करना, मुर्ति पुजा, यज्ञ, हवन करना, मंदिर दर्शन, ध्वजारोहण करना आदि का शास्त्रोक्त महत्व ओर विधि विधान व वैज्ञानिक तथ्य की जानकारी दी गईं है।समारोह के माध्यम से प्रत्येक परिवार में यह एक पुस्तक नि:शुल्क भेंट की गई, इस पुस्तक के रचियता अंतर्राष्ट्रीय वास्तुविद् वास्तुरत्न, यज्ञरत्न, ज्योतिषाचार्य पं.श्री प्रशांत व्यास, रुद्राक्ष जनसेवा संस्थापक (रजि.) द्वारा अपने देश एवं विश्व के हर सनातनी परिवार में यह पुस्तक समारोह के माध्यम से पहुचाई जा रहीं हैं। जिसें परिवार का हर सदस्य एवं विशेष कर आने वाली युवा पीढ़ी अध्ययन कर अपनी सनातन संस्कृति की परम्परायें, रिति रिवाज, जन्म से मृत्यु तक के समय होने वाली क्रियाओं शास्त्रोक्त महत्व ओर विधि विधान की सही जानकारी ज्ञान शिक्षा प्राप्त कर सकें, देश व विदेशों में अभी तक यह पुस्तक 1 लाख परिवार को नि शुल्क भेंट की जा चुकीं है। आचार्य पं व्यास द्वारा यह जनकल्याणकारी अभियान देश में निरंतर अग्रसर है। आयोजन में विशेष रूप से अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष नि:शुल्क भेंट धारण करवाये गए। इस महा अभियान के अंतर्गत अपने क्षेत्र के हर गाँव व नगर के परिवारों को यह पुस्तक नि:शुल्क भेंट करा सकते हैं और सनातन संस्कृति संस्कार जन जागरण समारोह के माध्यम से आप भी इस पुनीत उद्देश्य के साक्षी बन सकते है।