सिंगोली(माधवीराजे)।सिंगोली पुलिस थाना क्षेत्र में आगामी त्यौहारों को लेकर स्थानीय पुलिस थाने पर थाना प्रभारी बीएल भाबर ने 13 जून गुरुवार को शाम 7 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की।बैठक में नायब तहसीलदार भगवानसिंह ठाकुर ने आगामी त्यौहार ईद,मोहर्रम,श्रावण सोमवार सहित विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों और आयोजनों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाए जाने संबंधी तैयारियों की जानकारी ली।प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी से त्यौहारों को शांतिपूर्ण और भाईचारे से मनाने की अपील की।बैठक में नायब तहसीलदार भगवानसिंह ठाकुर,थाना प्रभारी बीएल भाबर,नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन (भायाजी बगड़ा),उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,दिनेश जोशी,सदर रईसखान,पूर्व सदर जमील मोहम्मद मेव,प्रदीप जैन,प्रेमचंद जैन,फूलकुमार मलिक,धारड़ी सदर आशिक मंसूरी,थडोद सदर मीरबक्श,माता का खेड़ा के रोशनखान सहित पत्रकारगण एवं शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।