नीमच। नीमच मनासा मार्ग पर गुरुवार देर रात एक सड़क हादसा घटित हुआ।जिसमे बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार सभी युवक नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव सावन के निवासी थे,जो दोस्त की सगाई की खुशी में मनासा से पार्टी कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए, हादसे में कुशल पिता लक्ष्मी नारायण राठौर उम्र 22 वर्ष निवासी सावन की दर्दनाक मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार, सावन गांव के निवासी कुशल राठौर और अंकित माली अपने दोस्त रोहित माली की सगाई होने की खुशी में पार्टी करने मनासा गए थे।जहा से वापसी के दौरान नीमच रोड़ पर तीनों दोस्तों बाइक सहित अज्ञात वाहन में पीछे से जा घुसे। इस घटना में कुशल राठौर की मौत हो गई, जिसके बाद अंकित और रोहित घबराकर घटना स्थल से चले गए।वही घटना स्थल से दोनों दोस्तों के गायब होने की बात को लेकर परिजनों ने मनासा अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया। मृतक के परिजनों का कहना है कि, दोनों दोस्त हादसे के बाद गायब क्यों हुए वे कहां हैं, क्या मौत संदिग्ध है। हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइए देखकर परिजनों को शांत कराया गया। शुक्रवार सुबह शासकीय चिकित्सालय में परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का परीक्षण कराया गया। जिसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया।वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे जी जांच शुरू की है।