नीमच। 14 जून विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान द्वारा रक्तदान करने वाले रक्तदान दाताओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया,जिसमें संस्था द्वारा रेड क्रॉस ब्लड बैंक में रक्त दान करने आये रक्त दाताओं को शील्ड देकर सम्मानित किया,संस्था द्वारा 50 से अधिक रक्त दाताओं को सम्मानित किया है।आमजन व जरूरतमंद रक्त के मरीजों को आसानी से रक्त उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास रत दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान अध्यक्ष व अक्षय ब्लड हेल्पलाइन के संयोजक राम प्रकाश बलदवा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा अक्षय बलदवा फाउंडेशन के सहयोग से संचालित अक्षय ब्लड हेल्पलाइन द्वारा 14 जून शुक्रवार को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर नीमच शासकीय चिकित्सालय में स्थित ब्लड बैंक पर शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया इस शिविर में मानवीय जीवन की रक्षा हेतु रक्तदान करने वाले रक्तदान दाताओं का सम्मान संस्था द्वारा किया गया।बलदवा ने बताया कि पूरे विश्व में हर साल 14 जून को "ब्लड डोनर डे"के रूप में मनाया जाता है इसकी स्थापना 14 जून 1868 को कार्ल लैंडस्टीनर की याद में मनाया जाता है कार्ल लैंडस्टीनर को एबीओ रक्त समूह प्रणाली की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था कोषाध्यक्ष राधा ग्वाला,सचिव तुलसीराम मेघवाल ने कहा जीवन रक्षक बने रक्तदान करें हर बूंद मायने रखती है रक्तदाता बने एक बार रक्तदाता हमेशा के लिए जीवन रक्षक की भूमिका निभाता है। इस दिन को ब्लड डोनर डे के रूप में मनाने का मकसद सुरक्षित रक्तदान को बढ़ावा देना और इसके प्रति लोगों को जागरूक कर रक्तदान के लिए प्रेरित करना है रक्तदान को जीवनदान कहा जाता है इसलिए रक्तदान दाता को जीवन दानदाता भी माना गया है रक्तदाताओं के लिए रक्तदान को सुचारू व सुरक्षित बनाने की कोशिश विश्व रक्तदाता दिवस पर की जाती है और स्वस्थ एवं आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित कर उन्हें प्रोत्साहित कर सम्मानित करने का कार्य संस्था द्वरा किया गया है।