नीमच। विश्व रक्तदान दिवस 14 जून शुक्रवार को मानव सेवा हेतु समर्पित संस्था भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा नीमच द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेडक्रॉस ब्लड बैंक पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से अधिक यूनिट रक्तदान का लक्ष्य भारत विकास परिषद के सदस्यों द्वारा लिया गया इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी रक्तदान शिविर में भाग लेकर अपनी सहभागिता निभाई। भारत विकास परिषद के सदस्य प्रवीण रोंदेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि मानव सेवा हेतु समर्पित संस्था भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा नीमच द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेडक्रॉस ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें 100 से अधिक यूनिट रक्तदान का लक्ष्य भारत विकास परिषद द्वारा लिया गया है इस कार्य में महिलाओं की सहभागिता भी हुई है महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया है इसके अतिरिक्त एक प्रकल्प और भारत विकास परिषद द्वारा नेत्रदान की दिशा में किया जा रहा है जिसको लेकर अब भारत विकास परिषद के सदस्य ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्रदान को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाने जा रहे हैं जिसके अंतर्गत मरणोपरांत नेत्रदान ग्रामीण क्षेत्र से भी अधिक से अधिक प्राप्त हो उस और प्रयास किया जा रहे हैं आज जिन भी लोगों द्वारा रक्तदान भारत विकास परिषद के माध्यम से किया गया है उन्हें भारत विकास परिषद द्वारा प्रमाण पत्र भी भेंट किए गए हैं।इस दौरान शिविर संयोजक आशीष दरक,विकास बोहरा, राहुल एरन अजीत रांगणेकर, सहित बड़ी संख्या में भारत विकास परिषद के सदस्य और पदाधिकारी गण मौजूद रहे।