logo

यादव महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

नीमच। यादव समाज में कई बहुमुखी प्रतिभाएं हैं जो की शैक्षणिक, सांस्कृतिक व खेलकूद के क्षेत्र सहित सामाजिक गतिविधियों में अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिचय दे रही हैं। ऐसी ही प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए यादव महासभा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया गया।उक्त जानकारी देते हुए यादव महासभा अध्यक्ष पवन कूंगर ने बताया कि यादव महासभा के नेतृत्व में शुक्रवार को स्थानीय टाउन हॉल में प्रात 12 बजे से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें 8 वीं,10 वी, 12 वी,स्नातक,स्नातकोत्तर कक्षाओं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली प्रतिभाओं के साथ ही जिला,राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाओं सहित विगत 2 वर्षों में शासकीय, मल्टीनेशनल कम्पनी में अच्छे स्थान पाने वाली लगभग 200 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया है। इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जन, पदाधिकारी गण अतिरिक्त जनप्रतिनिधि में नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Top