logo

महेश नवमी के अवसर पर निकली वाहन रैली, दिनभर हुवे विभिन्न आयोजन, शाम को निकलेगा चल समारोह

नीमच। माहेश्वरी समाज का 5157 वा वंशोत्पत्ति दिवस महेश नवमी पर्व शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।जिसके तहत माहेश्वरी भवन से वाहन रैली निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पूनम माहेश्वरी भवन पहुंचकर समाप्त हुई जहां दिन भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए इसके बाद देर शाम चल समारोह निकाला गया।माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष सुरेशचंद्र अजमेरा,सचिव नवीन गट्टानी व प्रवक्ता दीपक मूंदड़ा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुवे बताया कि आज 15 जून शनिवार को मुख्य रूप से समाज का 5157 वा वंशोत्पत्ति दिवस महेश नवमी पर्व विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया है। जिसका शंखनाद 15 जून को प्रातः 05 बजे तिलक मार्ग स्थित श्री राम मंदिर से निकलने वाली प्रभात फेरी से हुवा।तत्पश्यात प्रातः 08 बजे श्री राम मंदिर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत रूप से अभिषेक किया गया।ओर प्रातः 10 बजे से माहेश्वरी भवन नीमच से भव्य वाहन रैली निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पह माहेश्वरी भवन पर समाप्त हुई जहां कालानी हॉल,माहेश्वरी भवन में पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित हुवा। तत्पश्यात 12.30 बजे से 02 बजे तक सहभोज आयोजित हुवा,इसके बाद शाम 6 बजे माहेश्वरी भवन से चल समारोह बैंड-बाजे व ढोल-ढमाके के साथ निकाला गया।रात्रि में शोभायात्रा के पश्चात माहेश्वरी भवन में मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नीमच जिला माहेश्वरी सभा के जिलाध्यक्ष सुनील गगरानी, मप्र पश्चिमांचल माहेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष बाबूलाल डागा व मप्र पश्चिमांचल माहेश्वरी सभा मंत्री अजय झंवर आदि मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन रहें।

Top