नीमच। माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति दिवस महेश नवमी के पावन उपलक्ष्य में महेश विकास समिति द्वारा विभिन्न सेवा गतिविधियों का आयोजन किया गया। महेश विकास समिति के अध्यक्ष प्रभु लाल झंवर सचिव सुशील सोमानी ने बताया कि 15 जून को सेवा गतिविधियों की पावन श्रृंखला में सुबह 9 बजे शासकीय जिला चिकित्सालय परिसर में रोगियों के लिए फल एवं बिस्किट का वितरण कार्यक्रम, 9:30 बजे जगदीश बालदी द्वारा रोटरी आहार केंद्र पर सहयोग राशि प्रदान करने का कार्यक्रम, 10 बजे श्रीमद् भागवत गौशाला भाटखेड़ा एवं श्री कृष्ण गौशाला लेवड़ा में गायों के लिए हरी घास का आहार प्रदान करने व पर्यावरण संरक्षण के लिए औषधि पौधारोपण का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित किया गया है तथा बरसात की ऋतु में आयोजित किया जाएगा। व शाम 6 बजे पर माहेश्वरी समाज द्वारा निकाली जाने वाली शोभायात्रा का महेश सर्कल शनि मंदिर के समीप स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रभु लाल झंवर सचिव सुशील सोमानी, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप काबरा, माहेश्वरी समाज नीमच के अध्यक्ष सुरेश अजमेरा, सचिव नवीन गट्टानी, माणकचंद बिरला, भरत जाजू ,दिलीप चौधरी, रमेश बाहेती, राजेंद्र मंडोवरा, दिनेश लड्ढा सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।