logo

आरटीआई लगाना और कांग्रेस को वोट देना महँगा पड़ा

सिंगोली(माधवीराजे)।सिंगोली तहसील क्षेत्र के एक ग्रामीण को ग्राम पंचायत में आरटीआई के तहत आवेदन पत्र लगाना और कांग्रेस के पक्ष में काम करके वोट देना महँगा पड़ गया है।कांग्रेस कार्यकर्ता को बुलडोजर से डराने का आरोप लगाते हुए पंकज तिवारी ने बताया कि कांग्रेस कार्यक्रता ने ग्राम पंचायत में आरटीआई लगा दी और भाजपाई सरपंच को वोट नहीं दिया तो बुलडोजर चला दिया।यह लोकतंत्र नहीं तानाशाही है।श्री तिवारी ने बताया कि सिंगोली तहसील के नीमच जिले की ग्राम पंचायत बड़ी के गाँव सोड़ीजर में भाजपा के सरपंच को कांग्रेस के कट्टर कार्यक्रता नानालाल धाकड़ ने वोट नहीं दिया और पंचायत में आरटीआई लगा दी तो सरपंच-सचिव ने कांग्रेस कार्यकर्ता के पशु बांधने वाले स्वयं के कब्जे वाले बाड़े को पंचायत सचिव से शिकायत करवाकर बुलडोजर से हटवा दिया जबकि इसी बाड़े के पास सरपंच पति और कई लोगों के बाड़े हैं किंतु उन बाड़ों को नहीं हटाया गया।श्री तिवारी ने कहा कि शासन-प्रशासन और पंचायत अतिक्रमण हटाएँ किंतु सिर्फ एक पक्षीय और एक व्यक्ति का हटाना और बाकी आसपास के अतिक्रमण के बाड़े को संरक्षण देना क्या यह न्याय है।श्री तिवारी के अनुसार उक्त बाड़े के पास मंदिर है,बाड़े को राजनीतिक रंजिश और पंचायत के लिए लगाई गई आरटीआई उठाने से रोकने के लिए मंदिर में जमीन लेना है यह बहाना बनाया गया जबकि बालाजी के मंदिर से उक्त बाड़े का कोई संबंध ही नहीं है किंतु आरटीआई क्यों लगाई और भाजपा सरपंच पति के कहने पर उसकी पत्नी को वोट क्यों नहीं दिया बस सरपंच पति को यह मंजूर नहीं था।श्री तिवारी ने कलेक्टर दिनेश जैन से पीड़ित ग्रामीण को न्याय देने की माँग की है।

Top