logo

देह व्यापार से बालिकाओं को मुक्त कराने वाले एनजीओ संचालक का जात पंचायत ने किया हुक्का पानी बंद , दी जान से मारने की धमकी, पुलिस में हुई शिकायत, 5 के खिलाफ मामला दर्ज, 2 गिरफ्तार

नीमच। बछड़ा समुदाय की बालिकाओं को देह व्यापार से मुक्त करने और समाज उत्थान के कार्य एनजीओ के माध्यम से करने वाले एनजीओ के संचालक को समाज उत्थान के कार्य करने पर समाज के ही लोगों द्वारा समाज से बहिष्कृत कर अनाधिकृत रूप से राशि की मांग की जा रही है साथ ही उसका हुका पानी बंद कर समाज के लोगों को चेतावनी दी गई है कि कोई भी उक्त व्यक्ति के घर पानी नहीं पिएगा और ना ही उससे किसी प्रकार का व्यवहार रखेगा इस बात को लेकर आरोपियों द्वारा मुर्गे की गर्दन काट कर एक चरतावनी भरा वीडियो भी वायरल किया है साथ ही मामले में आरोपियों ने एनजीओ के संचालक आकाश चौहान को जान से मारने की धमकी देकर 3 दिन में तीन लाख रुपए देने की मांग भी की है उक्त मामले को लेकर पीड़ित आकाश चौहान ने एसपी अंकित जायसवाल सहित संबंधित थाने पर शिकायत दर्ज कराई है इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच लोगों पर प्रकरण पंजीबद्ध कर दो लोगों को हिरासत में लिया है मामले में जानकारी देते हुए एनजीओ के संचालक आकाश चौहान ने बताया कि वह बछड़ा समुदाय की बालिकाओं को देह व्यापार से मुक्त करने के लिए नीमच मंदसौर रतलाम क्षेत्र में एनजीओ चलाता है और एनजीओ के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाते हुए बालिकाओं को देव व्यापार से मुक्त करते हुए समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करता है जिससे नाराज बछड़ा समुदाय के कुछ लोगों द्वारा शुक्रवार सुबह सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हिंगोरिया फाटक पर मेरा रास्ता रोका गया जिसमें निलेश,राकेश, शेरु व उनके अन्य साथी शामिल थे उनके द्वारा मुझे धमकी दी गई है कि तुम्हारे कारण देह व्यापार करने वाली कई बालिकाएं मुक्त हो चुकी है यदि तुमने 3 दिन में 3 लाख की व्यवस्था नहीं की तो हम तुम्हें जान से मार देंगे साथ ही अवैध रूप से समाज की पंचायत बुलाकर यह कहा जा रहा है कि आकाश चौहान हुक्का पानी बंद कर दिया गया है और उसके परिवार से समाज का कोई लेना-देना नहीं है कोई भी व्यक्ति इनसे किसी भी प्रकार का कोई व्यवहार न रखें इसके अतिरिक्त उन लोगों ने मुर्गे की गर्दन काट कर एक वीडियो भी वायरल किया है और यह संदेश दिया है जो भी व्यक्ति आकाश चौहान या उसके परिवार से व्यवहार रखता है तो वह भी इसी प्रकार तड़प कर मारेगा, जिसकी शिकायत मेरे द्वारा एसपी अंकित जायसवाल और संबंधित थाने पर की गई है।मामले में एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि बछड़ा समुदाय के उत्थान के लिए आकाश चौहान द्वारा एनजीओ चलाया जाता है उनके द्वारा एक शिकायती आवेदन देकर बताया गया है कि समाज के कुछ लोगों द्वारा उन्हें समाज से बहिष्कृत कर अनाधिकृत रूप से राशि मांगी जा रही है साथ ही जान से मारने की धमकी भी जा रही है उक्त आवेदन पर कार्रवाई करते हुए पांच लोगों के खिलाफ 384 में एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच करे आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।

Top