नीमच। मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले गांव दोरवाड़ा के समीप रविवार को भीषण सड़क हादसा घटित हुवा जिसमे मेनारिया बस के चालक द्वरा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुवे एक बाइक सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मारदी इस घटना में बाइक सवार नीमच जिले के निवासी की मौके पर मौत हो गई,घटना की जानकारी मिलते ही सम्बंधित थाने की पुलिस ओर एम्बुलेंस मौके पर पहुची ओर म्रतक के शव को जिला हॉस्पिटल पहुचाया गया।जहा पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा जाएगा।मिली जानकारी के अनुसार रविवार को नीमच जिले के ग्राम सेमली मेवाड़ के निवासी विनोद सिंह अपनी बाइक पर सवार हो कर मंदसौर की ओर जा रहा था तभी मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम डोरवाडा से ढाबला चौपाटी के बीच मेनारिया बस क्रमांक एमपी 44 जेड बी 0991 जो की मंदसौर से भादवामाता चलती है के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुवे उक्त बाइक सवार को सामने से जोरदार टक्कर मारदी,इस घटना में बाइक सवार विनोद सिंह की मौके पर मौत हो गई, घटना की सूचना पर एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची ओर मृतक के शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौपा जाएगा मामले में पुलिस ने मार्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।