logo

चंबल के पानी के लिए कृति संस्था की रैली  22 जून को

नीमच। नीमच की अग्रणीय साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक संस्था कृति विगत 15 वर्षों से चंबल का पानी नीमच जिले को मिले इसके लिए सतत आवाज उठाती चली आई है, कृति के इस अभियान से प्रेरित होकर भीलवाड़ा के जनप्रतिनिधियों ने चंबल के पानी के लिए प्रयास किया और वहां पानी की समस्या का स्थाई निदान हो गया, भीलवाड़ा को चंबल का पानी विगत कई वर्षों से मिलने लगा है वहां न केवल पेयजल बल्कि उद्योगों के लिए भी  पानी मिल रहा है । पानी की समस्या से भीलवाड़ा से उठने लगे उद्योग न केवल रुके, बल्कि नए उद्योग भी लगने लगे हैं । मंदसौर में भी चंबल का पानी मिलने लगा है ।कृति के अध्यक्ष बाबूलाल गौड़ सचिव महेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि केंद्र सरकार की नल जल योजना के तहत नीमच मंदसौर जिले के गांवों को पेयजल और सिंचाई के लिए चंबल के पानी की योजना स्वीकृत हुई है, गांव में पाइप डालने का काम भी शुरू हो गया है, मगर इस योजना में नीमच शहर व नीमच जिले के अन्य नगरी क्षेत्र शामिल नहीं है, इस कारण शहर की पेयजल समस्या जहां की तरह खड़ी है । इस वर्ष भी कम वर्षा होने के कारण पेयजल के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है । अच्छी वर्षा होने पर हो सकता है हमें इतनी विकट समस्या का सामना नहीं करना पड़े, परंतु यह स्थिति फिर कभी भी आ सकती है बिगड़ते पर्यावरण में यह समस्या बार-बार भी आ सकती है ।इस समस्या का स्थाई निदान केवल और केवल चंबल का पानी ही है  इस हेतु नीमच की अग्रणीय संस्था कृति दिनांक 22 जून 2024 शनिवार को शाम 5:00 बजे एक विशाल रैली निकालेगी । कृति संस्था के अध्यक्ष बाबूलाल गौड़ सचिव महेंद्र त्रिवेदी ने इसमें शहर की सामाजिक संस्थाओं व आम नागरिकों से भी भाग लेने की अपील की है इस हेतु सामाजिक संस्थाओं व आम नागरिकों से भी कृति के सदस्यों द्वारा संपर्क  किया जा रहा है कि वह भी जल समस्या के स्थाई निदान के प्रयास में किया जा रहे इस प्रयास में अवश्य सम्मिलित हो याद रखिए जो आवाज उठाता है हल उसी को मिलता है । कृति के प्रचार सचिव कृष्णा शर्मा ने कहा है कि आइए नीमच की पेयजल समस्या के निदान के स्थाई समाधान के लिए आवाज उठाने में आप भी अपनी सहभागिता निभाए।

Top