logo

जावद में ईद-उल-अजहा को नमाज हुई अदा, शहर काजी ने अमन चैन की मांगी दुआ

नीमच। जिले के जावद नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बकरीद की नमाज़ ईदगाह में अदा हुई। सर्वप्रथम मोमिन समाजजनों द्वारा जावद शहर काजी सैयद आदिल कादरी साहब के घर से जुलूस के माध्यम से ईदगाह पहुंचे, जुलूस नीमच दरवाजा, माणक चौक, खुर्रा चौक से होते हुए ईदगाह तक पहुंचा। उज्जैन संभागीय के शहर काजी हाजी हिदायतुल्लाह खान साहब एवं जावद शहर काजी सैयद आदिल कादरी साहब ने ईद उल अजहा (कुरबानी) के बारे मे बताया कि हम इस महिने में अल्लाह (ईश्वर) को खुश करने के कुरबानी करते है और अल्लाह के घर (मक्का एवं मदीना) की यात्रा हज करते है।शहर काजी आदिल कादरी साहब ने बताया की अल्लाह की रजा (खुशी) के लिए हम सभी कुर्बानी करते हैं। कुर्बानी आसानी से करे, कोई भी दिखावा ना करे, खुले में अपने जानवरों को कुर्बान ना करे। साफ सफाई का पूरा ख्याल रखे। उज्जैन संभागीय के शहर काजी हाजी हिदायतुल्लाह खान साहब ने ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज अदा करवाई। काजी साहब सैयद आदिल कादरी साहब ने जावद शहर की अमन शान्ति की दुआ की, जावद शहर के सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारक बाद दी। उन्होने सबसे अहम बात बताई की कुर्बानी के फोटो और वीडियो सोशल साईट पर नहीं डाले कोई भी आपत्तिजनक या मेसेज पोस्ट न करे चाहे वो किसी भी धर्म से हो, ऐसा कोई भी कार्य ना करें जिससे किसी भी भावना आहत हो।नमाज के बाद उज्जैन संभागीय के शहर काजी हाजी हिदायतुल्लाह खान साहब एवं जावद शहर काजी सैयद आदिल कादरी साहब ने जावद एसडीएम राजेश शाह, डीएसपी एवं एसडीओपी प्रभारी वैशाली सिंह, थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा, एस.आई.टी आर राठौर, यशपाल मुजाल्दा तहसीलदार, जावद सीएमओ जगजीवन शर्मा पटवारी कमल खेमवानी एवं अन्य पुलिस प्रशासन के स्टाफ से मुलाकात कर ईद की शुभकामना प्रेषित की।नगर में साफ सफाई की व्यवस्था एवं पुलिस प्रशासन के जाप्ते को लेकर ईदगाह कब्रिस्तान के जिम्मेदारों ने सभी का आभार माना। वही जावद नगर की प्रमुख मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई, सभी ने देश में अमन चैन की दुआ मांगी।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी हबीब राही द्वारा दी गई।

Top