नीमच।आज देशभर में ईद उल अजहा का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा गया है।इसी कड़ी में नीमच में भी ईद उल अजहा के त्यौहार को लेकर मुस्लिम समाज में खुशी का माहौल देखा गया,ईद उल अजहा के अवसर पर नीमच की ईदगाह में प्रातः 8 बजे शहर काज़ी सद्दाम हुसैन अत्तारी द्वारा ईद के ख़ुत्बे की नमाज पढ़ाई गई।जिसमे नीमच के मुस्लिम समाज के पुरुषों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर ईद की नमाज अदा की। ईद की नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। शहर काज़ी सद्दाम हुसैन अत्तारी ने देशवासियों और शहर के नागरिकों को ईद की बधाई देते हुए मुल्क और शहर के लिए अमन,चेन भाईचारे, खुशहाली और तरक्की की दुआएं मांगी।