logo

आई" के सहयोग से जावद  पुलिस को मिली सफलता, 02 आरोपी गिरफ्तार,लूट  की राशि 3 लाख सहित घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं मोबाईल जप्त, एक माह पूर्व जमानत पर रिहा होकर आए आरोपियों ने लूट की घटना को दिया अंजाम

ऑपरेशन "नीमच
नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नवलसिंह सिसौदिया, प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री वैशाली सिंह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.06.24 को फरियादी नाथूलाल पिता नंदाजी धनगर उम्र 51 साल नि0 मोडी के साथ जावद में हुई लूट की घटना का ऑपरेशन "नीमच आई" के तहत लगाये गये सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से खुलासा कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुवे लूट की रकम रूपयें 03 लाख एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं मोबाईल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।जानकारी के अनुसार फरियादी नाथूलाल पिता नंदाजी धनगर उम्र 51 साल नि0 मोडी थाना जावद अपनी मो.सा से दिनांक 10.06.2024 को दोपहर 12.00 बजे केसीसी के साढे तीन लाख रूपये जमा कराने स्टेट बैंक जावद आया था। जो केसीसी जमा करने वाले अधिकारी ने एक माह बाद रूपये जमा कराने का बोलने पर फरियादी वापस रूपये लेकर जा रहा था ओर गांधी चौक जावद से आगे चौपडा मिल के सामने पहुंचा जहाँ एक काले रंग की मो.सा. पर दो अज्ञात व्यक्तियो ने फरियादी की मो.सा. के हेण्डल में टंगी रूपयो से भरी साढे तीन लाख रूपयो की थेली छीन कर रामपुरा दरवाजा जावद तरफ भाग गयें। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना प्रभारी जावद द्वारा तत्काल अपराध क्रमांक 268/24 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा दिन दहाडें हुई लूट की घटना को गंभीरता से लिया जाकर थाना प्रभारी जावद को लूट की घटना के संबंध में पुलिस टीम को लगाने एवं घटना का शीघ्र खुलासा करने संबंधी निर्देश दिये गये ।एसपी जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में तत्काल आरोपीगणो की पतारसी हेतु अलग अलग टीमें रवाना की गई।आरोपीगणों की पहचान हेतु पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा चलाये गये ऑपरेशन "नीमचआई" के तहत कस्बा जावद में लगवाये सीसीटीव्ही कैमरो की मदद से संदिग्धो की पहचान एवं मो.सा. के नम्बर ज्ञात कर आरोपीगणो की पतारसी हेतु टीम लगातार सायबर सेल एवं मुखबीर सूचना पर राजस्थान के कई जिलो में आरोपीगणो के छुपने के समस्त संभावित स्थानो पर लगातार पतारसी एवं दबिश देकर आरोपी सद्दाम हुसैन पिता इस्माईल खांन निवासी थाना छोटी सादडी जिला प्रतापगढ (राज.), सोनू उर्फ इस्तयाक पिता रफीक मोहम्मद शेख निवासी थाना छोटी सादडी जिला प्रतापगढ (राज.) को पकडा एवं पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर लूट करना स्वीकार किया। आरोपी सद्दाम हुसैन व सोनू उर्फ इस्तयाक शेख से नगदी तीन लाख रूपयें व घटना में उपयोग की गई मो. सा. आरजे-35-एसक्यू-2455, मोबाईल फोन तथा घटना के वक्त पहने हुये कपडे बरामद किये गयें। उक्त गिरफ्तार शुदा आरोपीगण राजस्थान के कई जिलो में लूट की वारदात कर चुके है एवं फरार होकर वांछित है,आरोपीगणो का आपराधिक रिकार्ड प्राप्त कर संपूर्ण जगह पर सूचना प्रेषित की गई है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा एवं उनकी टीम प्रआर. राघवेन्द्र सिंह, प्रआर. गिर्राज प्रसाद, प्रआर रवि पाण्डेय, प्रआर. रघुनाथ सिंह प्रआर. रामधनी यादव, प्रआर. सुरेश पाटीदार आर. वीरेन्द्र सिंह, आर. मनीष पुनिया, आर. दिलीप चन्द्रवशी, आर. अरूण राठौर, आर. कमल धनगर, आर. रविन्द्र पाटीदार, आर. सुनील, आर. चालक धीरज नरवाल, आर. कपिल शर्मा,मआर, मोनिका, मआर. अंतिम कुवंर, आर. तेजसिंह, आर. छतरसिंह, आर.धर्मेन्द्र तथा सायबर सेल नीमच से प्रआर. प्रदीप शिंदे,आर.कुलदीप, आर.लखन प्रताप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Top