नीमच। नागदा मेनारिया समाज की अति आवश्यक बैठक बोरखेड़ी स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर के प्रांगण में समाज के वरिष्ठ डम्बर लाल नागदा, मोहनलाल नागदा, लक्ष्मी नारायण नागदा ,अंबालाल नागदा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र पर दीपक प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक 4 घंटे तक मैराथन बैठक चली जिसमें उपस्थित प्रत्येक समाज जन ने समाज विकास के लिए अपने विचार सुझाव के रूप में प्रस्तुत किये। मांगीलाल नागदा, राधेश्याम नागदा बोरखेड़ी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश नागदा ,सरपंच देवकिशन नागदा बोरखेड़ी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।बैठक में उपस्थित समाज जनों ने समाज विकास से संबंधित सामाजिक कुरितियों में आवश्यक सुधार के लिए संकल्प भी लिया। बैठक में समाज के 10 युवक -युवतियों को उद्योगों में रोजगार देने वाले समाज जन का विशेष रूप से सम्मान करने, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले समाज जन को सम्मान करने, सामाजिक एकता के लिए कार्य करने वाले का सम्मान करने का प्रस्ताव पारीत किया गया। प्रत्येक ग्राम स्तर तक सामाजिक इकाई का गठन करने का निर्णय भी लिया गया। समाज विकास के लिए रक्तदान शिविर आयोजन पर भी विचार विमर्श किया गया। श्रम एवं धन की बचत के उद्देश्य से समाज में विवाह योग्य युवक -युवती परिचय सम्मेलन व सामुहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन करने , मृत्यु भोज सीमित करने, मौसारा भांत बहन बेटी की विदाई बधाई उपहार सामग्री वितरण पर प्रतिबंध लगाने, विवाह आदि में बर्तन उपहार के स्थान पर नगद राशि प्रदान करने, विभिन्न विषयों को लागू करने के विचार विमर्श कर संकल्प का निर्णय लिया गया।समाज विकास के लिए पति-पत्नी एवं पारिवारिक विवादों की समस्या के समाधान के लिए सामाजिक स्तर पर परिवार परामर्श केंद्र की इकाई संचालित करने का निर्णय लिया गया।समाज स्तर पर समाज के 1000 युवाओं युवक-युवतियों को समाज संगठन द्वारा रोजगार प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य भी तय किया गया। बैठक में युवाओं को स्क्रीन डेवलपमेंट रोजगार के विषय में विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान करने के निर्णय भी पारित किया गया। विवाह पूर्व वीडियो प्री वेडिंग पर प्रतिबंध लगाने पर भी विचार विमर्श किया गया।सामाजिक और शैक्षणिक प्रतिभाओं के सम्मान का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन नागेश जोशी ने किया तथा आभार राजवीर नागदा ने व्यक्त किया। वरिष्ठ समाज जनों की सहमति से नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज विकास समिति पंजीकृत नीमच की नवीन कार्यकारिणी का निर्विरोध गठन किया गया। जिसमें संरक्षक मोहनलाल नागदा, जगदीश नागदा, लक्ष्मी नारायण नागदा, डम्बर लाल नागदा, प्रभु लाल नागदा, राम प्रसाद नागदा,अध्यक्ष बाबु लाल नागदा , उपाध्यक्ष शक्ति सिंह भारद्वाज, मोहनलाल नागदा आंत्री माता, दयाशंकर मोरका जावद, सचिव प्रमोद पुरोहित,सह सचिव जगदीश नागदा, अशोक नागदा काना खेड़ा, राहुल नागदा मनासा,कोषाध्यक्ष नागेश जोशी मनासा, को निर्वाचित किया गया।