एक दूसरे को गले लगाकर दी ईद की मुबारकबाद
सिंगोली(माधवीराजे)।सिंगोली कस्बे में खुदा का शुक्रिया अदा करने ईदगाह पहुंचे मुस्लिम समुदाय को शहर काजी मोहम्मद मेराज रजा ने ईद-उलजुहा की नमाज अदा कराई व खुतबा सुनाने के बाद रब तआला से मुल्क की हिफाजत व अमन-चैन और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की।17 जून सोमवार सुबह 8 बजे सभी नमाजी जामा मस्जिद पर इक्कठा हुए जो शहर काजी के साथ पैदल ईदगाह पहुंचे जहां पर 8:45 बजे ईद-उलजुहा की नमाज अदा की गयी।इस मौके पर सदर डॉक्टर रईस खान ने अवाम को ईद की मुबारकबाद देते हुए आपसी भाईचारा बनाने और बुराइयों से दूर रहने की गुजारिश की।ईद के मौके पर माकूल प्रबंध के लिए अंजुमन कमेटी ने शासन प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी व ईद की खुशियां बांटी।इस मौके पर दिन भर घरों में दावत खाने और खिलाने का दौर जारी रहा।नमाज के दौरान ईदगाह पर प्रशासनिक अधिकारियों में नायब तहसीलदार बीएस ठाकुर,थाना प्रभारी बीएल भाबर,सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कटारिया,प्रभारी राजस्व निरीक्षक बालकिशन धाकड़ सहित अन्य राजस्व कर्मचारी और पुलिस बल मौजूद रहा।