सिंगोली(माधवीराजे)।आज 18 जून मंगलवार को मध्यप्रदेश शासन की मंशा के अनुसार स्थानीय शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगोली में प्रवेश उत्सव नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ के मुख्य आथित्य में मनाया गया।प्रारंभ में अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर नव प्रवेशी छात्रों को तिलक लगाया एवं मिठाई खिलाकर,नवीन पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया।विद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र जोशी द्वारा छात्रों को प्रवेश उत्सव पर शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई एवं स्कूल में अधिक से अधिक प्रवेश लेने का आह्वान किया।इस अवसर पर हीरेन्द्रसिंह हाड़ा,प्रकाशचंद्र बिरजानिया,हेमराज शर्मा,शंकरलाल धाकड़,गुलाम मुस्तफा,अमित जैन,रेखा शर्मा,शंकरगिर रजनाती,कैलाशचन्द्र धाकड़,मनोज शर्मा,मनीषा गौतम,माधवसिंह डामोर,अनिता दत्त,ललितकिशोर कुजूर,हँसा शर्मा,गिरधारीलाल वर्मा एवं पालक अपने बच्चों सहित उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन कुंजबिहारी कारपेंटर ने किया।