नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नेवड में सोमवार को एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसकी निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई है।मामले में मृतिका के परिजनों ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण के आरोप लगा ते हुवे दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की है।जानकारी के अनुसार नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नेवड में भारती चौहान नामक युवती ने सोमवार को जहरीला पदार्थ गटक लिया था जिसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे नीमच जिला चिकित्सालय लाए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कनावटी के समीप स्थित निजी चिकित्सालय में रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है जिसके बाद रात्रि में ही परिजन सिटी थाने पर पहुंचे और दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।वही मृतिका के शव का मंगलवार की सुबह जिला चिकित्सालय में सिटी पुलिस ने शव परीक्षण करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया है मामले में मृतिका की मां नीतू चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुवे बताया है कि उसकी पुत्री भारती चौहान नीमच में पढ़ाई करती थी इसी दौरान उसकी दोस्ती किसी नईम खान नामक युवक से हो गई। जिसने शादी का झांसा देकर बालिका का शारीरिक शोषण किया और उसको प्रेग्नेंट कर दिया।जिसके 2 साल की बालिका भी है।जब नईम खान को शादी करने के लिए बोला तो वह टालता रहा। नईम 2 साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा था। सोमवार को जब उसकी पुत्री ने शादी के संबंध में बात करने के लिए उसे नेवड़ बुलाया और शादी कर रखने के लिए बोला तो निइम विवाद करने लगा।ओर वहां से चला गया,जिसके बाद युवती ने अपनी माँ को कहा कि मैंने जहर की गोलियां खा ली मृतिका की मां ने आरोप लगाया कि नईम खान ने ही उसकी पुत्री को जहरीला पदार्थ दिया है जिसके चलते उसकी मौत हुई है। मृतका की मां ने दोषी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। बता दे की मृतका की 2 साल की एक लड़की भी हैं।इस मामले को लवजिहाद से भी जोड़ा जा रहा है।हालांकि इस मामले में पुलिस की ओर से कोई अधिकृत जानकारी नही मिल पाई है उक्त मामले में सिटी पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू की है।