नीमच। आज नन्हे नन्हे विद्यार्थियों से लेकर उच्च कक्षाओं की बालिकाओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला,अवसर था सी एम राइज नीमच कैंट विद्यालय में प्रवेश उत्सव के आयोजन का।सर्वप्रथम माँसरस्वती के पूजन- वंदन पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती स्वाति चोपड़ा तथा स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक संचालक सुजानमल मांगरिया द्वारा नव प्रवेशी विद्यार्थियों का कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं उन्हें निशुल्क पाठ्य पुस्तकें प्रदान की गई। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा ने विद्यार्थियों को प्रत्येक क्षेत्र में ज्ञान अर्जन करने एवं सत्कर्म करते हुए आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया,श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि शासन द्वारा सीएम राइज विद्यालय के बच्चों हेतु निःशुल्क बस सुविधा के साथ अन्य कई सुविधाए दी जा रही है,सहायक संचालक श्री माँगरिया ने शासन द्वारा सर्व सुविधायुक्त सी एम राइज विद्यालय में प्रवेश लेने पर विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें निरंतर अध्ययन के साथ पाठ्य सहगामी गतिविधियों में भाग लेने का महत्व समझाया गया । विद्यालय के प्राचार्य किशोर सिंह जैन द्वारा स्वागत भाषण दिया गया साथ ही विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को नियमित उपस्थिति ,समय पर गृह कार्य करना अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना आदि बातों की समझाइश दी गई, उनके द्वारा दिए गए जोश एवं स्फूर्ति भरे आशीर्वचनों से विद्यार्थी अत्यंत लाभान्वित हुए। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा द्वारा उपस्थित अभिभावकों व विद्यार्थियों को विद्यालय की नियमावली की एक शपथ दिलाई गई,कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना सक्सेना द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन प्रधानाध्यापिका श्रीमती मंजुला धीर द्वारा व्यक्त किया गया ।