नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम धामनिया निवासी 17 वर्षीय बालक ने अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार देर शाम चूहा मार दवा का सेवन कर लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई जिसे परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है जिला अस्पताल में बलक की माता रीना ने बताया कि हिमांव्य पिता फिलिप्स उम्र 17 वर्ष जाती ईसाई निवासी ग्राम धमनियां जोकि कल सोमवार को बिना बताए कहि चला गया था और आज शाम 4 बजे घर लोटा तो उसने चूहा मार दवा खा ली जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई,जिसे जिला अस्पताल लाया गया है जहाँ उसका उपचार चल रहा है उसने चूहा मार दवा क्यो खाई उसका कारण भी नही बता रहा है।फिलहाल बालक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है और वह खतरे से बहार है ।