logo

अध्यक्ष प्रेम प्रकाश जैन, सचिव राजमल छाजेड, कोषाध्यक्ष विनय मारू, आदिनाथ जिनालय जिन कुशल दादाबाड़ी के चुनाव संपन्न प्रेम प्रकाश जैन अध्यक्ष,  राजमल छाजेड़ सचिव, विनय मारु कोषाध्यक्ष निर्वाचित,

नीमच। श्री आदिनाथ जिनालय एवं जिन कुशल सूरी जैन दादावाड़ी ट्रस्ट नीमच की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई जिसमें  वरिष्ठ समाज जनों  की उपस्थिति में सर्वसम्मति से ट्रस्ट के अध्यक्ष पद पर  प्रेम प्रकाश जैन को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। निर्वाचन के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेम प्रकाश जैन ने अपनी नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें संरक्षक अनिल नागौरी, रिखब गोपावत, चंद्र राज कोठीफोड़ा उपाध्यक्ष विमल सकलेचा, सचिव राजमल छाजेड़, कोषाध्यक्ष विनय मारू, सह सचिव ललित  बाफना,मंदिर निर्माण प्रमुख सुनील गोपावत, चंद्र प्रकाश छाजेड़ व कार्यकारीणी सदस्य राकेश पप्पू जैन, शरद बरडिया, मनोज लोढ़ा, नितेश नंदेचा, हरीश डांगी, बसंत बाफना, भोपाल सिंह गांग, अंकित पंगरिया को लिया गया। नवनिर्वाचित नवीन कार्यकारिणी ने मंदिर व दादाबाड़ी निर्माण कार्य के नवीन कार्य योजना अनुसार शीघ्र पूर्ण करने का संकल्प भी लिया।

Top