logo

नेवाड़ निवासी भारती चौहान आत्महत्या मामले में सिटी पुलिस ने आरोपी नईम को किया गिरफ्तार, विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज, न्यायलय में किया पेश

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नेवड की निवासी भारती चौहान ने शादी के झांसे में आकर उसके साथ हुवे शारीरिक शोषण के चलते सोमवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी इसके बाद मंगलवार को उसके शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया था।मोत के बाद मृतिका के परिजनों ने आरोपी नईम पर आरोप लागाते हुवे उस पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी।जिसके बाद आत्महत्या के मामले पुलिस ने आरोपी नईम को गिरफ्तार कर लिया है।नीमच सिटी थाना प्रभारी उमेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि भारती चौहान आत्महत्या मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आरोपी नईम खान पिता मुन्ना खान निवासी पटेल प्लाजा के पीछे को मृतिका के परिजनों की शिकायत के बाद आईपीसी की धारा 376 ,306 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया है और आज आरोपी नईम को न्यायालय में समक्ष पेश किया गया है। बता दे की आरोपी नईम द्वारा महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक शोषण किया जा रहा था जिससे महिला गर्भवती भी हो गई थी जिसके करीब 2 साल की बालिका भी है बालिका के जन्म के बाद भी आरोपी नईम महिला से विवाह के लिए तैयार नही था जिसको लेकर आरोपी और महिला के बीच विवाद हुआ और महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी।

Top