logo

विश्व योग दिवस 21 जून के लिए रोग मुक्त आसन का होगा प्रशिक्षण, योग क्लास निरंतर जारी

नीमच। शुभ प्रभात योग मित्र मंडल ,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जिला वैश्य सम्मेलन ,कृति संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के पावन उपलक्ष्य में स्वास्थ्य एवं योग के प्रति जागृति के उद्देश्य से 21 जून को सुबह 6 बजे गांधी वाटिका स्थित शुभ प्रभात योग मित्र मंडल योग मैदान पर‌  नगर के सभी समाज व वर्गों के नागरिकों महिलाओं पुरुषों बच्चों को विभिन्न रोगों से मुक्ति व बचाव उपचार के लिए योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।शुभ प्रभात योग मित्र मंडल के योग गुरु  दिलीप चौधरी व शिव माहेश्वरी मंडल अध्यक्ष अनिल सिंहल सचिव श्रेयांस लोढ़ा ने संयुक्त रूप से बताया कि अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के पावन उपलक्ष्य में लोगों को विभिन्न रोगों से बचाव के लिए सूर्य नमस्कार, अर्ध चंद्रासन मंडूकासन, सलभासन, शशांक आसन, पवनमुक्त आसन, सिंहासन, हास्यासन सहित विभिन्न योगासन की तकनीक का प्रशिक्षण नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि इंडियन  मेडिकल एसोसिएशन  के अध्यक्ष डॉ अशोक जैन, वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष गोविंद पोरवाल, कृति संस्थान के अध्यक्ष बाबूलाल गौड़, नीमच की प्रथम महिला योग गुरु प्राचार्या आशा पाराशर व्यास,द्वारा बचाव के लिए योग महत्व के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा।शरीर को निरोगी रखने वाले स्वल्पाहार का निःशुल्क वितरण भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शुभ प्रभात योग मित्र मंडल विगत 25 वर्षों से प्रतिदिन सुबह 6 बजे गांधी वाटिका में निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का संचालन कर रहा है जिसका लाभ समाज के विभिन्न वर्ग के 100 से अधिक लोग  विभिन्न रोगों से मुक्ति के लिए योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

 

Top