logo

सादगी से मानेगा 73 वां गणतंत्र दिवस,एएसपी-एडीएम ने परेड ग्राउंड पर लिया तैयारियों का जाएज़ा

नीमच। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की तैयारियां नीमच में भी जोशो खरोश से शुरू हो चुकीं हैं. 73 वां गणतंत्र दिवस सादगीपूर्ण तरीक़े से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया जाएगा. मंगलवार को तैयारियों का जाएज़ा लेने एडिशनल एसपी एस.एस.कनेश और एडीएम सुनील राज नायर क्रमांक दो स्थित परेड ग्राउंड पहुंचे. साथ ही परेड रिहर्सल को बारीक़ी देखा,और खामियों को दूर करने निर्देश अधिकारीयों को दिए. एडिशनल एसपी एस.एस.कनेश ने बताया कि कोरोना के मद्देनज़र कम संख्या में लोग एकत्रित हों इसके लिए इस बार सिर्फ 5 प्लाटून परेड में शामिल किए  गए हैं. कोरोना को देखते हुए एनसीसी और स्काउट के प्लाटून भी परेड में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. साथ ही इस बार ऐज़ी स्काउट बैंड की देश भक्ति धुनों पर मार्च पास्ट की जाएगी.इस मौके पर एडीएम सुनील राज नायर, आरआई आनंद घुँघरवाल सहित पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद थे.     

 

Top