logo

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दा फाश, चोरी गए एल्युमिनियम विद्युत वायर मय टेम्पो के साथ जीरन पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

नीमच। पुलिस मुख्यालय द्वारा सम्पति संबंधी अपराधो आरोपियो एवं चोरी गये माल की पतारसी के संबंध में निर्देश जारी किये गये है उक्त दिशा निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल,अति. पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया,नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरन मनोज सिंह जादौन के नेतृत्व में अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्यो एवं चोरी गये एल्युमिनयम विद्युत के तार मय टेम्पो क्रमांक आरजे 09 जीबी 7424 को जप्त व गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई।मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 18.06.24 को थाना जीरन पर विद्युत मण्डल की ओर से एल्युमिनियम विद्युत वायर चोरी करने के संबंध मे प्रथम सूचना रिपोर्ट क्रमांक 173/24 धारा 379 भादवि की दर्ज करायी गई थी। घटना को पुलिस अधीक्षक अति. पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी जीरन को उचित निर्देश दिये गये जिस पर थाना प्रभारी जीरन द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु एक टीम का गठन किया गया जिसमें टीम द्वारा कार्यवाही करते आरोपी मोहम्मद रशिद पिता मोहम्मद रफीक निवासी निम्बाहेडा,खालीद पिता सच्चे खॉ निवासी निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ राजस्थान मय 150 मीटर एल्युमिनियम विधुत वायर जप्त किया गया। आरोपीगणो के बताये अनुसार उनके साथी आरोपीगण वकील पिता गोर्धन बंजारा व गुडडु उर्फ श्यामलाल पिता हीरालाल बंजारा निवासीयान फतेहनगर पालसोडा को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक टाटा एस कंपनी का टेम्पो क्रमांक आरजे 09 जीबी 7424 व एल्युमिनिमय विद्युत वायर 150 मीटर किमती 04 लाख 50 हजार रूपये का जप्त किया।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनोज सिंह जादौन थाना प्रभारी जीरन प्रआर 177 वीरेन्द्रसिह बोराना, प्रआर प्रदीप शिन्दे,आर लाखनसिह,आर 340 महेश जाट,आर 206 दीपेश काबरा, आर 501 सावन कल्याणे,आर 503 वीरेन्द्रसिह सैनिक 117 प्रकाश नागदा सैनिक विनोद पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा है ।

 

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: