logo

उपयंत्री श्री माँझी को मिला मुख्य नगरपालिका अधिकारी का प्रभार

सिंगोली(माधवीराजे)।नीमच जिला कलेक्टर द्वारा सिंगोली में कार्यरत उपयंत्री को नगर परिषद सिंगोली के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक 19 जून बुधवार को कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 90 के अधिकारों का प्रयोग करते हुए प्रशासकीय कार्य व्यवस्था की दृष्टि से नगर परिषद सिंगोली में पदस्थ उपयंत्री अंकित माँझी को अपने कार्य के साथ साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिंगोली का अतिरिक्त प्रभार तत्काल प्रभाव से सौंपा जाता है।कलेक्टर के आदेश के मुताबिक शासन से  मुख्य नगरपालिका अधिकारी की व्यवस्था होने पर प्रभार सम्बन्धी आदेश स्वतः निरस्त माना जाएगा।

Top