logo

ओमप्रकाश क्षत्रिय को लघुकथा लेखन सर्टिफिकेट से सम्मानित किया 

सिंगोली(माधवीराजे)।ओमप्रकाश क्षत्रिय प्रकाश को रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय,मानविकी एवं उदार कला संकाय,प्रवासी भारतीय साहित्य एवं संस्कृति शोध केंद्र द्वारा आयोजित लघुकथा लेखन कौशल,सर्टिफिकेट कोर्स त्रैमासिक पाठ्यक्रम (01.11.2023-30.01.2024) पूर्ण करने के उपरांत लघुकथा लेखन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।यह सर्टिफिकेट उन्हें भोपाल में आयोजित केरबींद्रनाथ टैगोर दीक्षांत समारोह में प्रदान किया गया।श्री क्षत्रिय ने वर्ष 2024 की परीक्षा 91 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी।दीक्षांत समारोह का आयोजन रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की कथा भवन में किया गया था।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉक्टर संगीता जौहरी,मानविकी की सभापति रुचि मिश्रा तिवारी, कोर्स के प्रवक्ता डॉक्टर अशोक भाटिया,कोर्स की कोऑर्डिनेटर कांतराय,आई सेक्ट प्रभारी सहित पूरी टीम उपस्थित थी।समारोह में भारत भर से पधारे हुए विद्यार्थी भी शामिल हुए।उल्लेखनीय है कि रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भारत का एकमात्र विश्वविद्यालय है जिसने लघुकथा लेखन में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है।

Top