logo

शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  

सिंगोली(माधवीराजे)।मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार स्थानीय शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगोली में 21 जून शुक्रवार को प्राचार्य राजेन्द्र जोशी की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में वरिष्ठ शिक्षक कुंजबिहारी कारपेंटर द्वारा योग और व्यायाम-प्राणायाम का महत्व प्रतिपादित किया गया।विद्यालय में छात्र-छात्राएँ और स्टॉफ सदस्य निर्धारित समय सुबह 6 बजे उपस्थित हुए और श्री कारपेंटर के निर्देशन में सभी उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार व विभिन्न प्रकार के व्यायाम एवं प्राणायाम किया गया।इस अवसर पर हीरेन्द्रसिंह हाड़ा,हेमराज शर्मा,शंकरलाल धाकड़,रेखा शर्मा,शंकरगिर रजनाती,कैलाशचन्द्र धाकड़,मनोज शर्मा,माधवसिंह डामोर,अनिता दत्त,सुधा पारिख,ललितकिशोर कुजूर,हँसा शर्मा,गिरधारीलाल वर्मा,लीलाधर स्वर्णकार,राजेन्द्र शर्मा एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।कार्यक्रम का संचालन कुंजबिहारी कारपेंटर ने किया।

Top