सिंगोली(माधवीराजे)।श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में 21 जून 2024 को योग दिवस का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न स्वयंसेवकों ने विभिन्न प्रकार के योग-आसन-प्राणायाम करके लोगों को अधिक से अधिक दैनिक जीवन में योग अपनाने की प्रेरणा दी।इस दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य दिनेशचंद्र सालवी ने बताया कि दैनिक जीवन में योग के द्वारा हम मानसिक,शारीरिक एवं भौतिक उन्नति को प्राप्त कर सकते हैं।इस अवसर पर विभिन्न छात्र-छात्राएं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।प्रोफेसर शैलेश पहाड़े ने बताया कि योग के द्वारा हम अपनी भौतिक क्षमता को अधिक से अधिक बढ़कर विद्यार्थी जीवन में उसका लाभ ले सकते हैं।विद्यार्थियों को योग शक्ति के माध्यम से अपनी पढ़ाई को अधिक से अधिक सीखने में मदद मिलती है।प्रोफेसर जावेदहुसैन कुरैशी ने बताया कि मानसिक शांति के लिए योग अत्यंत आवश्यक है।क्रीड़ा अधिकारी हरिशंकर मिश्रा ने बताया कि योग का महत्व प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक बना हुआ है,वर्तमान समय में पूरा संसार योग से लाभान्वित हो रहा है।इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त अध्यापक प्राध्यापक अतिथि विद्वान,कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।