logo

केंद्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ नीमच में 10 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन

नीमच। हर साल भारत सहित दुनिया भर के देशों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग दिवस 21 जून को मनाने की खास वजह यह है कि यह दिन उत्तरी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है। 27 सितंबर 2014 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में विश्व समुदाय से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को अपनाने की अपील की थी, जिसे 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को "अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस' के रूप में मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली तथा भारत के इस प्रस्ताव को 90 दिन
के अन्दर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया ।इसी कड़ी में केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान,नीमच ( म०प्र०) के०रि०पु०बल के प्रांगण में 10 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 21/06/2024 को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय के कमान्डेंट  वेद प्रकाश,आशीष भटनागर,उप कमान्डेंट राम अवतार मीणा, सहा0 कमान्डेंट,जिला न्यायाधीश कुलदीप जैन,जिला आयुष विभाग से आनन्द शर्मा (योगाचार्य), डा0 विवेक शर्मा,हरिश वैरागी,मंगल शर्मा,अनिल परमार, मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक, अधीनस्थ अधिकारी, जवान एवं जवानों के परिवारिक सदस्य भी शामिल हुए। योग दिवस के अवसर पर वेद प्रकाश, कमान्डेंट, सी०टी०सी० ने अपने सम्बोधन में बताया "योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है,यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है,मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है,विचार,संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है।यह केवल व्यायाम के बारे में नहीं हैं,अपितु अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में भी है। हमारी बदलती जीवन-शैली में यह चेतना बनकर हमें जलवायु परिवर्तन,प्रतिकूल वातावरण से निपटने में मदद करता है। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है तथा उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त किया जा सकता है। सभी से अपील भी कि जहाँ भी मौका मिले समय निकालकर योग करना चाहिए।इसके उपरान्त आयुष मंत्रालय के माध्यम से मिले निर्देशों के अनुसार योग तथा प्राणायाम के सभी अभ्यास,उनका महत्व बताते हुए किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य संदीप दत्ता, पुलिस महानिरीक्षक का संदेश योग को अपनी जीवन चर्या का हिस्सा बनाए और सभी शारीरिक, मानसिक व आत्मिक रूप से स्वस्थ रहें एवं स्वयं स्वस्थ रहे तथा समाज स्वस्थ रहे" दिया गया तथा सभी को योग दिवस पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी गई ।

Top