logo

डॉ. अर्जुन धाकड़ बने धाकड़ महासभा युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष

सिंगोली(माधवीराजे)।धाकड़ महासभा युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में डॉक्टर अर्जुन धाकड़ की नियुक्ति की घोषणा 10 अप्रेल 2025 को की गई।यह निर्णय गत 8-9 फरवरी को कोटा स्थित दशहरा मैदान में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद लिया गया है जिसमें देश के कोने कोने से धाकड़ समाज के पदाधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया था।कोटा धाकड़ समाज महासभा अधिवेशन के दौरान ही समाज के उच्च पदाधिकारियों द्वारा राष्टीय युवा संघ अध्यक्ष का गोपनीय चयन कर लिया गया था जिसकी घोषणा अब की गई।डॉक्टर अर्जुन धाकड़ की नियुक्ति से धाकड़ समाज में नई उम्मीदें जगी हैं और समाज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा।उनके नेतृत्व में धाकड़ महासभा युवा संघ समाज के विकास और उत्थान के लिए नए आयाम स्थापित करेगा।डॉक्टर अर्जुन धाकड़ की नियुक्ति की घोषणा के तुरंत बाद समाज के वरिष्टजनों की बधाइयों का तांता लग गया वहीं भव्य आतिशबाजी के साथ नवनियुक्त राष्टीय अध्यक्ष श्री धाकड़ का मुंह मीठा कराने की होड़सी मच गई।धनगांव धाकड़ समाज चोकला के उपाध्यक्ष व  फुसरिया ग्राम के वसूली पटेल शंकरलाल धाकड़ (पटेल) ने डॉक्टर अर्जुन धाकड़ के निजी आवास पहुँच कर उनका भव्य स्वागत सत्कार कर बधाई दी।

Top