logo

समाज को नई दिशा दिखा कर उन्नति के मार्ग पर ले जाने वाली मातृ शक्तियो का हुआ सम्मान

नीमच। परशुराम सेना महिला समिति द्वारा विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक साहित्यिक क्षेत्र में अपना विशेष योगदान देने वाली विप्र नारी शक्तियों के सम्मान में एक आयोजन गुरुवार 10 अप्रेल को रखा गया।कार्यक्रम की  सूत्रधार श्रीमती संगीता शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में  ऐसी मात शक्तियों का सम्मान किया गया जो समाज के सभी क्षेत्रों में अग्रणी है और अपनी अहम भूमिका निभा रही है। इनमें से प्रमुख डॉक्टर शक्ति बालाजी शर्मा डॉक्टर तृप्ति तिवारी श्रीमती सुनीता भारद्वाज समाजसेवीका डॉ सोनल पंडितशर्मा एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े श्रीमती संगीता जोशी इनर व्हील क्लब  श्रीमती जयश्री चौबे श्रीमती मंजुला शर्मा गायत्री परिवार श्रीमती श्वेता जोशी योग शिक्षिका श्रीमती प्रत्याशा दुबे श्रीमती मंजू ओझा श्रीमती अपेक्षा शर्मा श्रीमती किरण शर्मा साक्षी फाउंडेशन श्रीमती माया दवे विश्व हिंदू परिषद श्रीमती उषा शर्मा श्रीमती रानी शर्मा आदि का सम्मान किया गया ।कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती मीना मानवत द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में राजराजेश्वर भगवान  परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर परशुराम जी की आराधना की गई। इसके पश्चात श्रीमती शशि  शर्मा एवं मीना मनावत द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विभिन्न विप्र समाज के संगठनों की महिलाओं का सम्मान किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से मारू औदिच्य ब्राह्मण समाज, गौड़ समाज आदि गौड़ समाज  गुर्जर गौड़ समाज नागदा मेंनरिया समाज और दीक्षित ब्राह्मण समाज सारस्वत ब्राह्मण समाज सिखवाल ब्राह्मण समाज अमेठी ब्राह्मण समाज की सभी पदाधिकारी का सम्मान किया गया। श्रीमती संगीता शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में सभी विप्र नारियों को एकजुट होकर समाज के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया तथा महिलाओं में बढ़ रही डिप्रेशन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को एक दूसरे के प्रति सद्भाव एवं आत्मविश्वास रखना चाहिए ।अपने मन की बात एक दूसरे से शेयर करना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय  दुर्घटना से बचा जा सके। सब मिलजुल कर ब्राह्मण समाज को एक नई दिशा की ओर ले चले और एक सफल प्रयास सभी ब्राह्मण समाज को एकजुट करने का करें यह एक शुरुआत है।अध्यक्षता कर रही श्रीमती सुनीता  भारद्वाज ने कहा कि समाज सेवा द्वारा महिलाओं को समाज के प्रति अपने दायित्व एवं कर्तव्यों  का निर्वहन करते हुए  समाज में एक नई पहचान  बनाना चाहिए। डॉक्टर शक्ति शर्मा ने कहा महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है और यदि वह ठान ले तो क्या नहीं कर सकती। मुख्य अतिथि सोनल पंडित ने बेहतर आयोजन के लिए परशुराम सेवा समिति को बधाई दी व पूरी टीम की सक्रियता व सजगता की प्रशंसा की।साथ ही पंचवटी कालोनी स्थित बड़े वाले परशुराम धाम पर  परशुराम जन्मोत्सव पर होने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला  एवं सभी से इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने की विनती की। श्रीमती संगीता शर्मा ने बताया कि सभी महिलाओं का सम्मान कर हम अपने आप को बहुत गोरवान्वित महसूस कर रहे हैं महिलाएं हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम कर रही हैं वह पुरुषों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चल रही हैं। अंत में आभार श्रीमती अर्चना तिवारी द्वारा किया गया। समिति के प्रमुख सदस्य श्रीमती किरण तिवारी श्रीमती हेमा जोशी श्रीमती मीना मनावर श्रीमती भारतीय व्यास श्रीमती संजू तिवारी श्रीमती संतोष शर्मा श्रीमती नीतू अवस्थी श्रीमती श्वेता जोशी श्रीमती संगीता जोशी श्रीमती अपेक्षा शर्मा श्रीमती सुषमा पाठक श्रीमती सीमा शर्मा श्रीमती संतोष शर्मा श्रीमती आशा शर्मा श्रीमती माया शर्मा रेणुका पालीवाल नीरज शर्मा आशा भट्ट सरोज व्यास नूतन पंडित एवं बड़ी संख्या में विप्र समाज की नारी शक्तियां उपस्थिति रही। कार्यक्रम की सफलता के लिए श्रीमती संगीता शर्मा संरक्षक बड़े  परशुराम धाम सेवा समिति राकेश भारद्वाज अध्यक्ष उमेश शर्मा उपाध्यक्ष भूपेंद्र गौड बाबा दिनेश मानावत कोषाध्यक्ष कनहैलाल शर्मा नरेंद्र  तिवारी सहसचिव गिरीश  व्यास राजेश तिवारी का आभार व्यक्त किया गया।

Top