सिंगोली(माधवीराजे)।सिंगोली नगर के सबसे प्राचीन मंदिर श्री संकट मोचन बारी के बालाजी मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया।दिनांक 11 अप्रैल गुरुवार को प्रातः 8:00 बजे अखंड रामायण का पाठ प्रारंभ किया गया जिसका हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल को प्रातः 7:00 बजे रामायण पाठ का समापन हुआ तत्पश्चात बालाजी महाराज को चोला चढ़ाया गया रजवाड़ी श्रृंगार कर पूजन किया गया इसके पश्चात प्रातः 8:00 बजे हवन यज्ञ का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें रामायणजी की,गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय आदि श्लोक के साथ विश्व कल्याण के लिए आहुतियां दी गई जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने जोड़ों के साथ यज्ञ में बैठकर धर्म लाभ लिया।हवन के बाद आरती की गई और भगवान को भोग लगाया गया तत्पश्चात कन्याओं को भोजन करा कर श्रीफल भेंट देकर उनका आशीर्वाद लिया गया।इस अवसर पर श्री बारी के बालाजी विकास समिति अध्यक्ष हरीश शर्मा,कोषाध्यक्ष दीपक पारुंडिया,सचिव सोनू चितरंजन शर्मा,संतोष सुथार,हीरा माली,राजू लोहार,शंभूलाल वर्मा, रतनलाल वर्मा,हेमंत शर्मा,सोनू तिवारी,गोलू शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे।