logo

चंबल के पानी की मांग को लेकर कृति की रैली 22 जून को

नीमच। शहर की साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था कृति चंबल के पानी की मांग को लेकर 22 जून को शहर में रैली निकालेगी और जिले के जनप्रतिनिधियों से नीमच शहर को चंबल का पानी दिए जाने की मांग को पूरजोर तरीके से रखेगी। कृति की रैली में 25 से अधिक संस्‍था व संगठनों के सदस्य भी शामिल होंगे।कृति अध्यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़, सचिव महेंद्र त्रिवेदी व प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्णा शर्मा ने बताया कि जिले की अग्रणी संस्था कृति साल 2006 से नीमच शहर को चंबल का पानी दिए जाने की मांग को निरंतर पुरजोर तरीके से उठा रही है लेकिन अब तक इस मांग को राज्‍य सरकार ने पूरा नहीं किया है। वर्तमान में राज्य सरकार ने चंबल नदी (गांधी सागर) से जलापूर्ति की योजना बनाई है, इस योजना में नीमच जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल किया है लेकिन जिला मुख्यालय नीमच सहित अन्‍य नगरीय निकायों को योजना से वंचित रखा गया है और उन्हें चंबल का पानी नहीं दिया जा रहा है। इसी को देखते हुए नीमच को चंबल का पानी दिए जाने की मांग को लेकर कृति 22 जून को रैली निकालेगी। यह रैली 22 जून (शनिवार) को शाम 5 बजे शहर के भारत माता चौराहा से शुरू होकर पुस्‍तक बाजार, जाजू बिल्डिंग, तिलक मार्ग, घंटाघर, नया बाजार, बारादरी, फव्वारा चौक, पटेल प्लाजा, कमल चौक, टैगोर मार्ग होते पुन: भारत माता चौराहा पहुंचेगी, जहां चंबल के पानी की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा। रैली में शहर की 25 से अधिक संस्थाओं व संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य हिस्सा लेंगे।अध्‍यक्ष श्री गौड़ व प्रचार सचिव श्री शर्मा ने शहर के नागरिकों, संस्‍था व संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में रैली में शामिल होने की अपील की है।

Top