logo

नीट परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार, अनियमितता और भाजपा सरकार की निष्क्रियता व चुप्पी के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

नीमच। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर नीट यूजी 2024 परीक्षा में हुई भारी धांधली को लेकर मध्य प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर 21 जून को कांग्रेस द्वरा धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया।शुक्रवार को फोर जीरो  भारत माता चौराहे पर जिला कांग्रेस के नेतृत्व में प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक नीट परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार,अनियमितता और भाजपा सरकार की निष्क्रियता व चुप्पी के खिलाफ तथा मध्यप्रदेश के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में हुए पेपर लीक घोटाला एवं प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस का विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित हुवा। इस दौरान कांग्रेस के नेताओं और पदाधिकारी ने धरने को संबोधित करते हुए अपनी-अपनी बात रखी। धरने के बाद महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार संजय मालवीय को ज्ञापन सोपा गया जिसमें बताया कि देश में नीट परीक्षा 2024 के परिणाम में पेपर लीक और अनियमितताओं के आरोप एनडीए सरकार पर खुलेआम लग रहे हैं जिसमें भ्रष्टाचार स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता है भाजपा शासित राज्यों में कदाचार खुले रूप से दिख रहा है देश के माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी इन आरोपों की गंभीरता को उजागर किया है इससे सरकार की हताशा निष्क्रियता और चुप्पी के खिलाफ तथा दोषी को संरक्षण देने के खिलाफ आज 21 जून 2024 को पूरे देश में कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया है।ज्ञापन में मांग की गई है कि इन अनियमितता की खुली जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए ताकि देश के लाखों युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बनने पर एनडीए सरकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए,ताकि देश के लाखों युवाओं को न्याय मिल सके ! इस दौरान कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी रहे दिलीप गुर्जर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया,समंदर पटेल,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर महेश बेरवाल गजेंद्र यादव बबली तोमर बृजेश मित्तल आशा सांभर बाबू सलीम बृजेश सक्सेना शाहिद बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Top