नीमच। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। योग स्वस्थ जीवन का प्रमुख आधार होता है। जीवन में योग को प्रतिदिन आत्मसात करेंगे तो शरीर स्वस्थ रहेगा। योग बिना निरोगी काया नहीं मिलती है। यह बात आई एम ए अध्यक्ष डॉ अशोक जैन ने कहीं। वे शुभ प्रभात योग मित्र मंडल ,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जिला वैश्य सम्मेलन ,कृति संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के पावन उपलक्ष्य में स्वास्थ्य एवं योग के प्रति जागृति के उद्देश्य से 21 जून को सुबह 6 बजे गांधी वाटिका स्थित शुभ प्रभात योग मित्र मंडल योग मैदान पर नगर के सभी समाज व वर्गों के नागरिकों महिलाओं पुरुषों बच्चों को विभिन्न रोगों से मुक्ति व बचाव उपचार के लिए योग प्रशिक्षण शिविर में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से पहला सुख निरोगी काया का अध्याय वाक्य चरितार्थ होता है।इस अवसर पर उपस्थित सभी योग शिवरार्थियों ने व्यसन एवं नशा मुक्ति का संकल्प भी लिया। कृति अध्यक्ष बाबूलाल गौड ने कहा कि योग के साथ जीवन में यम नियम, अहिंसा, सत्य, अष्टांग योग का पालन करना चाहिए तभी योग प्रभावित होता है। सच्चे मन से योग करे तो जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आ सकते हैं। वैश्य सम्मेलन इकाई के जिला अध्यक्ष गोविंद पोरवाल ने कहा कि प्रतिदिन योग करें और निरोगी रहे ।शुभ प्रभात योग मित्र मंडल के योग गुरु दिलीप चौधरी व शिव माहेश्वरी मंडल अध्यक्ष अनिल सिंहल सचिव श्रेयांस लोढ़ा ने संयुक्त रूप से बताया कि अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के पावन उपलक्ष्य में लोगों को विभिन्न रोगों से बचाव के लिए सूर्य नमस्कार, अर्ध चंद्रासन मंडूकासन, शलभासन, शशांक आसन, पवनमुक्तासन, सिंहासन, हास्यासन सहित विभिन्न योगासन की तकनीक का प्रशिक्षण नि:शुल्क प्रदान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर मनीष चमडिया,अनिल चौरसिया, गुणवंत ऐरन,सत्यनारायण अग्रवाल,जमुनालाल जैन, डॉ विनोद शर्मा,डॉ राजेंद्र जायसवाल अरुण गोयल,नवल मित्तल ,सुरेंद्र टोनी वधवा,ओम अग्रवाल पत्तल दोना,श्रीमती अलका सिंहल ,लीला मंडोवरा, माधुरी चौरसिया ,आदि उपस्थित थे।शरीर को निरोगी रखने वाले स्वल्पाहार का निःशुल्क वितरण भी किया गया। उल्लेखनीय है कि शुभ प्रभात योग मित्र मंडल विगत 25 वर्षों से प्रतिदिन सुबह 6 बजे गांधी वाटिका में निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का संचालन कर रहा है जिसका लाभ समाज के विभिन्न वर्ग के 100 से अधिक लोग विभिन्न रोगों से मुक्ति के लिए योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।योग शिविर का समापन राष्ट्रगान से हुआ भारत माता की जय घोष व वंदे मातरम भी प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का संचालन योग गुरु दिलीप चौधरी ने किया तथा आभार शिव माहेश्वरी ने व्यक्त किया।