logo

मनासा पुलिस को मिली सफलता, एक्सयूवी कार से मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करते एक युवक गिरफ्तार 85 किलो डोडा चूरा सहित एक्सयूवी कार जप्त

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों व सभी अनुविभागीय अधिकारियों को जिले में मादक पदार्थ की तस्करी रोकने तथा अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एनएस सिसोदिया व एसडीओपी मनासा विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना  प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा एक्युवी कार से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 21.06.2024 की दरम्यानी रात्रि में थाना मनासा पर पदस्थ उनि० भोपाल सिंह सिसोदिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की एक्स यु वी कार कं आरजे 31 सीसी 5604 में दो व्यक्ति डोडाचूरा लेकर मोया भदवा तरफ से मनासा होते हुए राजस्थान तरफ जाने वाले है सूचना पर कार्यवाही करते हुए श्री रणविर हनुमान मंदिर मनासा रामपुरा रोड के सामने नाकाबंदी करते हांसपुर फंटा तरफ एक मुखबिर सूचना हुलिये की कार आती दिखी जिसे पास आने पर रोकने का ईशारा करते 50 फीट दूरी पर रोकी तथा कार को घेरने की कोशीश की गई।इस दौरान कार चालक कार का फाटक खोलकर कार से कूदकर अंधेरे मे खेतो की तरफ भागा तथा एक व्यक्ति कार चालक के बगल में बैठा था को फोर्स की मदद से पकड़ा गया और भागे व्यक्ति का पीछा भी किया परंतु वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। कार में बेठे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दिनेश पिता दीपचंद डांगी उम्र 25 साल निवासी ताणा थाना आकोला जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान बताया जिसके कब्जे से 85 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 170000 व एक एक्सयुवी कार आरजे 31 सीसी 5604 किमती 1000000 रू को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन कर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया व भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पुछते उसका नाम विपिन पिता मांगीलाल गोस्वामी निoबडगांव थाना वल्लभनगर उदयपुर का होना बताया। मोके पर कार्यवाही कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 8 / 15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है तथा आरोपी से मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ जारी है।पुलिस ने पकड़े गए आरोपी दिनेश पिता दीपचंद डांगी उम्र 25 साल निवासी ताणा थाना आकोला जिला चित्तोडगढ राजस्थान ओर मोके से फरार आरोपी विपिन पिता मांगीलाल गोस्वामी निवासी बडगांव थाना वल्लभनगर उदयपुर के कब्जे से 85 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 170000 व एक एक्सयूवी कार आरजे 31 सीसी 5604 किमती 1000000 रू जप्त की है फरार आरोपी की तलाश जारी है।इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि० भोपालसिंह सिसोदिया,विवेक धनगर, आर. धर्मेन्द्र सिह, आर. अनिल असवार, आर. दीपक सेन, आर. अनिल धनगर,आर हेमंत सिंह, सेनिक घनश्याम राठोड का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: